बराज से प्रभावित ग्रामीणों ने परियोजना के इइ को सौंपा मांगपत्र
Advertisement
प्रभावित गांवों को सुविधाएं न मिलीं तो बराज का काम बंद होगा गजिया बराज
बराज से प्रभावित ग्रामीणों ने परियोजना के इइ को सौंपा मांगपत्र ग्रामीणों ने खरकाई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन मूलभूत सुविधाओं का विकास न होने पर ग्रामीण बंद करेंगे बराज का निर्माण कार्य सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत निर्माणाधीन गजिया बराज के प्रभावित दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने खरकई नहर […]
ग्रामीणों ने खरकाई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
मूलभूत सुविधाओं का विकास न होने पर ग्रामीण बंद करेंगे बराज का निर्माण कार्य
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत निर्माणाधीन गजिया बराज के प्रभावित दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बराज का निर्माण पूर्ण होने से पहले प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि गजिया बराज का काम शुरू होने से पूर्व विभाग ने ग्रामीणों से कई सुविधाओं का विकास करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में पहल भी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी के आलोक में ग्रामीणों ने बैठक कर प्रभावित गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराये जाने तक बराज का काम नहीं होने देने का निर्णय लिया है.
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने बराज निर्माण के साथ ही नदी किनारे बांध का निर्माण कराने की भी बात कही थी. बराज निर्माण का काम लगभग पूरा होने को है, लेकिन बांध बनाने का काम अब तक शुरू भी नहीं किया गया है. बांध नहीं बनने से बासली, सामरम, गुवा, रांगाटांड़, उसानपुर, यशपुर, चमारू व जोटा समेत दर्जनों गांव डूब जाएंगे, इसलिए रैयतों को मुआवजा देते हुए तत्काल बांध का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में गजिया बराज के पुल के अपूर्ण भाग को पूरा करने, बराज की दायीं ओर कल्वर्ट डालकर बराज के एप्रोच रोड को मुख्य सड़क से जोड़ने, एग्रीमेंट के अनुसार बराज से प्रभावित सभी गांवों में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था करने व प्रभावित गांवों को लिफ्ट इरिगेशन से जोड़ने समेत कई मांगें शामिल हैं. मौके पर रूपेश सिंहदेव, मनोज महतो, अजय गोराई, रौनक सिंहदेव, जगदीश सिंहदेव, अशोक महतो, देशपति महतो, गणेश गोराई, तिलक सरदार, रमेश सिंहदेव अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement