कुचाई/बड़ाबांबो : कुचाई प्रखंड की बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बड़ाचाकडीह गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार बड़ाचाकडी गांव निवासी पंडित हाइबुरु का पुत्र दस वर्षीय पुत्र शंकर हाइबुरु रोज की तरह बुधवार रात को भी खाना खाया कर सोने चला गया. वह अपने घर में एक खटिया पर सोया हुआ था. इस दौरान किसी विषैले सांप ने शंकर को काट लिया. सांप काटने से बच्चा रोने लगा. इससे बगल में सो रहे परिवार के अन्य सदस्य उठ गये.
इसके बाद मालूम हुआ कि उसे किसी सांप ने काट लिया है. आनन-फानन में परिजन उसे तुरत कुचाई सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं होने के कारण तुरत बच्चे को सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद कुचाई से सरायकेला जाने के दौरान रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे की जांच की, इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.