30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटलतीफ कर्मियों को फटकारा

सीएस ने किया चांडिल व ईचागढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण मानसून से पूर्व अावास पूरा करायें पंचायतों में कैंप लगा अफसरों ने की पीएम आवास की समीक्षा खरसावां : खरसावां प्रखंड के चार व कुचाई प्रखंड के दो पंचायतों में बुधवार को विशेष शिविर लगा कर पीएम आवास की प्रगति पर समीक्षा हुई. खरसावां पंचायत […]

सीएस ने किया चांडिल व ईचागढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण

मानसून से पूर्व अावास पूरा करायें
पंचायतों में कैंप लगा अफसरों ने की पीएम आवास की समीक्षा
खरसावां : खरसावां प्रखंड के चार व कुचाई प्रखंड के दो पंचायतों में बुधवार को विशेष शिविर लगा कर पीएम आवास की प्रगति पर समीक्षा हुई. खरसावां पंचायत में जिला अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय पहुंच कर पीएम आवास में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि मानसून से पूर्व आवासों का निर्माण पूरा करें. हरिभंजा पंचायत में डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी शीतल अजिता तिर्की, बुरुडीह पंचायत में बीडीओ दयानंद जायसवाल व रिडींग पंचायत में पीएम आवास के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर वीणा बांकिरा ने समीक्षा की. कुचाई के दो पंचायत रुगुडीह व बंदोलौहर व रुगुडीह में बीडीओ गौतम कुमार व बंदोलौहर में पीएम आवास के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर बसंत साहू मौजूद थे. जिला के 26 पंचायतों में लगा कैंप: सरायकेला-खरसावां के 26 पंचायतों में कैंप लगाया गया.
बुधवार को बुरुडीह, हरिभंजा, खरसावां, रिडींग, कुचाई के रुगुडीह, बंदोलौहर, कुकडू के पारगामा, नीमडीह के गौरडीह, बाड़ेदा, चिगरापारकीडीह, राजनगर के गम्हरिया, राजनगर, सरायकेला के मोतिहपुर, गोविंदपुर, इटाकुदर, चांडिल के खूंटी, धुनाबुरु, गम्हरिया के बांधडीह, नुआगढ़, बिरबांस, यशपुर, नारायणपुर, बडाकांकड़ा, ईचागढ़ के गोरांगकोचा, सोडो व चिमटिया गांव में कैंप लगाया गया.
डीसी ने 20 घरों में जाकर की मतदाता सूची की जांच
अधिकांश शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा
निरीक्षण में पाया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों में अधिकांश का काम पूरा हो गया है. कुछ का कार्य धीमा प्रगति से चल रहा है, जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. एक लाभुक सोहन लाल बारीक के शौचालय की छत एवं दरवाजे के बीच का गैप अधिक पाया गया. इस पर दरवाजा बदलने को कहा गया है.
घर-घर जाकर की मतदाता सूची की जांच
डीसी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेते हुए करीब 20 मतदाताअों के घर गये और स्वयं सूची की जांच की, जो सही पाये गये. उन्होंने निर्देश दिया है कि बीएलओ पंजी के साथ पता, नाम, जन्म तिथि का त्रुटि का बारीकी से मिलान करें. मतदाता का मोबइल नंबर भी अपडेट करने को कहा. मालूम हो कि जनवरी-19 में त्रुटिरहित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है. मौके पर डीसीएलआर दीपू कुमार, बीडीओ राजनगर, इइ पीएचइडी दीपक कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें