सप्ताह भर में जमा करें चुनावी खर्च का ब्योरा
Advertisement
चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं देने पर 597 वार्ड सदस्यों को नोटिस
सप्ताह भर में जमा करें चुनावी खर्च का ब्योरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 का मामला सरायकेला : वर्ष 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं जमा करने वाले जिले के कुल 597 प्रत्याशियों को पंचायती राज विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. जिन प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया है, […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 का मामला
सरायकेला : वर्ष 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं जमा करने वाले जिले के कुल 597 प्रत्याशियों को पंचायती राज विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. जिन प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया है, वे सभी वार्ड सदस्य पद के लिए खड़े थे. इस संबंध में प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बताया कि पंचायत चुनाव के कुल 597 प्रत्याशियों द्वारा अब तक चुनावी खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया गया है. इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अपना खर्च जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिन प्रखंड के प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया गया है. उनमें ईचागढ़ प्रखंड के चार, कुकड़ू के 53, नीमडीह के 172, चांडिल में 153, खरसावां के 37, सरायकेला के दो, गम्हरिया के 97, राजनगर के 79 प्रत्याशी शामिल हैं. सर्फ जिले के कुचाई प्रखंड के सभी प्रत्याशियों खर्च का ब्योरा जमा कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement