सरायेकला : कांड्रा आदित्यपुर टोल सड़क पर बनायी जा रही फुटओवर सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने हेतु उपायुक्त हंसराज सिंह ने पथनिर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी हासिल की.
इस बैठक में उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि गम्हरिया व आदित्यपुर के बीच सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाया जाना है. उसे कैसे बिछाया जाय और फुटओवर का निर्माण कार्य हो सके, इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व पथनिमार्ण विभाग में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. इस बैठक में मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म सिंह के अलावा कई अन्य भी उपस्थित थे.