सरायकेला : भाजपा नेता गणेश महाली से फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले नक्सली जोहान कांडिर को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जोहान को तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह चौक से गिरफ्तार किया गया. विजयगिरि बुरूहातु का रहने वाला जोहान हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सहयोगी है. उक्त जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को सरायकेला थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसडीपीअो ने बताया कि वर्ष 2016 में भाजपा
Advertisement
गणेश महाली से रंगदारी मांगने वाला नक्सली गिरफ्तार
सरायकेला : भाजपा नेता गणेश महाली से फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले नक्सली जोहान कांडिर को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जोहान को तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह चौक से गिरफ्तार किया गया. विजयगिरि बुरूहातु का रहने वाला जोहान हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सहयोगी है. उक्त […]
गणेश महाली से…
नेता गणेश महाली के मोबाइल पर 9102272188 नंबर से कॉल आया था, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम महाराज प्रमाणिक बताते हुए 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी. उक्त मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग करने पर मोबाइल जोहान के पास से पकड़ा गया. जिसके आधार पर उसे मामले का अप्राथमिकी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने के नामजद आरोपी महाराज प्रमाणिक के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूर्व में ही पुलिस कर चुकी है. मौके पर थाना प्रभारी रणविजय सिंह भी उपस्थित थे.
पांच जुलाई 2016 को दर्ज हुआ था मामला
गणेश महाली ने फोन पर रंगदारी मांगने की शिकायत सरायकेला थाने में पांच जुलाई 2016 को की थी. उनकी शिकायत पर सरायकेला थाने में कांड संख्या 121/16 के तहत हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गणेश महाली वर्ष 2014 में सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वर्तमान में वह भाजपा के जिला महामंत्री हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement