खरसावां : गुरुवार दोपहर हुई ओलावृष्टि से खरसावां अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के छह गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है. खरसावां के पोटोबेड़ा, गुटुसाई, जोरडीहा, बालियाटांड, फुचुडंगरी व गोपालपुर गांव के करीब तीन सौ घरों के खपरैल व एस्बेस्टस की छतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. 50 ग्राम से लेकर डेढ़ सौ ग्राम तक के ओले खपरैल व एस्बेस्टस की छतों में छेद करते हुए घरों में गिर रहे थे. सबसे अधिक नुकसान पोटोबेड़ा गांव में हुआ है. यहां लगभग हर घर को नुकसान पहुंचा है.
Advertisement
खरसावां . डेढ़ सौ ग्राम तक के गिरे अोले, खपरैल और एस्बेस्टस की छतें क्षतिग्रस्त
खरसावां : गुरुवार दोपहर हुई ओलावृष्टि से खरसावां अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के छह गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है. खरसावां के पोटोबेड़ा, गुटुसाई, जोरडीहा, बालियाटांड, फुचुडंगरी व गोपालपुर गांव के करीब तीन सौ घरों के खपरैल व एस्बेस्टस की छतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. 50 ग्राम से लेकर डेढ़ सौ ग्राम तक के ओले खपरैल […]
विधायक व मुखिया ने लिया जायजा : ओलावृष्टि से घरों पहुंचे नुकसान की सूचना पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कृष्णपुर के मुखिया दशरथ सोय, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता सोय आदि ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से मिल कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली. मौके पर विधायक व मुखिया ने प्रखंड के लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग की.
पीड़ित परिवारों ने की मुआवजे की मांग : खरसावां के पोटोबेड़ा, गुटुसाई, जोरडीहा, बालियाटांड, फुचुडंगरी व गोपालपुर गांव के पीड़ित परिवारों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. पीड़ितों ने कहा कि ओलावृष्टि से घर के छप्पर बर्बाद हो गये हैं. घरों में अब नया एस्बेस्टस या खपरा लगाना होगा. प्रशासन जल्द से जल्द हुए नुकासन का आंकलन कर मुआवजा राशि उपलब्ध कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement