तीन को चांडिल के दिरलोंग, चार को खरसावां के गोंडामारा व बड़ाबांबो का दौरा करेगी केंट्रीय टीम
Advertisement
ग्राम स्वरोजगार योजना: केंद्रीय टीम करेगी चयनित गांवों का दौरा
तीन को चांडिल के दिरलोंग, चार को खरसावां के गोंडामारा व बड़ाबांबो का दौरा करेगी केंट्रीय टीम खरसावां : ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित जिला के तीन गांवों का केंद्रीय टीम दौरा करेगी. शहरी मंत्रालय के निदेशक नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम तीन मई को चांडिल के दिरलोंग व चार मई को […]
खरसावां : ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित जिला के तीन गांवों का केंद्रीय टीम दौरा करेगी. शहरी मंत्रालय के निदेशक नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम तीन मई को चांडिल के दिरलोंग व चार मई को खरसावां के बडाबांबो व गोंडामारा गांव का दौरा करेगी. इस दौरान यह टीम केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे सात फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लेगी. केंद्रीय टीम के दौरा को लेकर सरायकेला एसडीओ संदीप दुबे व खरसावां बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने बड़ाबांबो व गोंडामारा गांव का दौरा किया.
अधिकारियों ने इन दोनों गांव में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना (उन्नत ज्योति के तहत सभी के लिए सस्ती एलईडी), प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement