सरायकेला : बाल विकास शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र सूरज बेसरा की हॉस्टल में संदेहास्पद मौत के मामले में जांच के बाद डीएसई फूलमनी खलखो ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के एक दिन पूर्व देवाशीष नामक छात्र से मारपीट करने को लेकर स्कूल संचालक विद्या भूषण सिंह के भांजे आयुष कुमार ने सूरज को फटकार लगायी थी. आयुष स्कूल का शिक्षक नहीं है.
Advertisement
छात्र की मौत मामले में डीएसई ने डीसी को सौंपी रिपोर्ट, जांच में हुआ खुलासा
सरायकेला : बाल विकास शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र सूरज बेसरा की हॉस्टल में संदेहास्पद मौत के मामले में जांच के बाद डीएसई फूलमनी खलखो ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के एक दिन पूर्व देवाशीष नामक छात्र से मारपीट करने को लेकर स्कूल संचालक […]
रिपोर्ट के मुताबिक, विगत 21 अप्रैल को सूरज बेसरा ने यूकेजी के छात्र देवाशीष महतो को छड़ी से पीटा था. देवाशीष के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से सूरज द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत की. जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के छात्र संजय जारिका व आकाश दास ने बताया कि देवाशीष से मारपीट करने को लेकर संचालक विद्या भूषण सिंह के भांजे आयुष कुमार ने सूरज को डांट लगायी थी. इसके बाद 22 अप्रैल को शाम 06:30 बजे सभी बच्चे पढ़ने के लिए नीचे के कमरे में आये.
लेकिन उस समय उपस्थिति जांच में सूरज बेसरा अनुपस्थित था. इसके बाद आयुष कुमार ने आकाश कर को सूरज बेसरा को उसके कमरे से बुला लाने के लिए भेजा. आकाश जब सूरज के कमरे में पहुंचा तो रूम का दरवाजा सटा हुआ था और बिजली बंद थी. रूम में घुसकर स्विच ऑन करने पर सूरज बेसरा पंखे से झूलते दिखा. यह देख आकाश ने तुरंत नीचे आकर आयुष को इसकी सूचना दी. इसके बाद आयुष ने शिक्षक शशि प्रकाश सिंह, सुनीता कुमारी व संजय महतो को सूरज के कमरे में भेजा. शिक्षकों ने जाकर सूरज को नीचे उतारा तो सूरज के गले से कुछ आवाज सुनाई दी.
शिक्षिका सुनीता कुमारी ने खोला फंदा : रिपोर्ट के अनुसार शिक्षिका सुनीता कुमारी ने उसका फंदा खोला, जिसके बाद
संजय महतो उसे कंधे पर उठाकर नीचे लाया जहां से उसे निकट के निजी क्लीनिक मधुसूदन अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सूरज को मृत घोषित कर दिया.स्कूल संचालक विद्याभूषण ने बताया कि उनका भांजा आयुष शिक्षक नहीं है.आयुष ने स्वीकार किया कि उसने सूरज को डांटा था.
स्कूल में अभिभावक समिति का हुआ गठन :घटना के पश्चात स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने अभिभावक समिति का गठन किया. इसमें संचालक विद्याभूषण सिंह को अध्यक्ष व 11 अभिभावकों को सदस्य बनाया गया. अजीत कुमार प्रधान, सविता महतो, खीरेंद्र जारिका, जयमुनी बिरुआ, विमला देवी, चांदमुनी देवी, अशोक कुमार तुंबली, विनोद महतो, सत्यवान कमारगांव,नव्यनेति महतो व उर्मिला पिंगुवा को सदस्य बनाया गया है.
सूरज ने की थी दूसरे बच्चे की पिटाई, जिसके बाद आयुष ने उसे डांटा था
संचालक वीबी सिंह का भांजा आयुष नहीं है विद्यालय का शिक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement