ग्यारह बजते-बजते सूनी होने लगती हैं सड़कें
Advertisement
पारा 40 पार, स्कूली बच्चों की पेरशानी बढ़ी
ग्यारह बजते-बजते सूनी होने लगती हैं सड़कें शहर में अबतक नहीं खोली गयी है कोई प्याऊ सरायकेला : विगत दो दिनों से सरायकेला क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तापमान के तेजी से बढ़ने से दैनिक कामकाजी लोगों को भारी पेरशानी […]
शहर में अबतक नहीं खोली गयी है कोई प्याऊ
सरायकेला : विगत दो दिनों से सरायकेला क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तापमान के तेजी से बढ़ने से दैनिक कामकाजी लोगों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 11 बजते-बजते ही सड़कें सुनसान होने लगी हैं. जो आवश्यक काम से घरों से निकल भी रहे हैं, छाता लेकर व मुंह पर गमछी बांधकर ही निकलते हैं. तापमान व गर्मी बढ़ने से मुख्य बाजारों एवं चौक-चौराहों में भी लोगों की भीड़ पहले की तुलना में कम होती जा रही है. इस बार अचानक बारिश और फिर तेज गर्मी पड़ने के कारण मौसम का मिजाज बदला दिख रहा है.
स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कत : तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाने के बाद भी विभिन्न स्कलों में केजी से लेकर प्राथमिक वर्ग तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारिणी से ही चल रही हैं, जिससे बच्चों को स्कूल से लौटते समय भारी परेशानी हो रही है. कई स्कूलों की छुट्टी दोपहर 12 बजे से पहले कर दी जा रही है, लेकिन कई स्कूल अब भी देर दोपहर तक चल रहे हैं, जिससे छात्र व अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों ने कहा कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर प्राइमरी सेक्शन की सभी कक्षाएं 10:30 बजे तक ही चलनी चाहिएं, ताकि बच्चों को असुविधा न हो.
अब तक नहीं खुली एक भी प्याऊ
गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद जिला मुख्यालय में अब तक एक भी सार्वजनिक प्याऊ शुरू नहीं हुई है, जिससे राहगीरों व आम लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. धूप और गर्मी ने लोगों की प्यास बढ़ा दी है. जिला मुख्यालय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं क्लबों की ओर से गर्मियों में चौक-चौराहों पर प्याऊ खोली जाती हैं, लेकिन इस वर्ष अब तक एक भी प्याऊ नहीं खोली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement