गांव की महिलाओं के साथ मिल कर मुखिया रेणुका सोय ने चलाया नशामुक्ति अभियान
Advertisement
अब गांवों में नहीं होती शराब की चुलाई व बिक्री
गांव की महिलाओं के साथ मिल कर मुखिया रेणुका सोय ने चलाया नशामुक्ति अभियान सरायकेला : सरायकेला प्रखंड का इटाकुदर शराब मुक्त पंचायत बनने का गौरव हासिल करने की अोर है. दो वर्ष पूर्व तक इस पंचायत के अधिकांश गांवों में खुले आम शराब की चुलाई व बिक्री होती थी, लेकिन अब स्थिति इसके विपरीत […]
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड का इटाकुदर शराब मुक्त पंचायत बनने का गौरव हासिल करने की अोर है. दो वर्ष पूर्व तक इस पंचायत के अधिकांश गांवों में खुले आम शराब की चुलाई व बिक्री होती थी, लेकिन अब स्थिति इसके विपरीत है. इसका श्रेय मुखिया रेणुका सोय की अथक प्रयास को जाता है. उनकी पहल पर अब शराब चुलाई से लेकर बिक्री तक बंद हो गयी है. पंचायत के इक्का-दुक्का लोग ही अभी शराब का सेवन करते है.
ऐसे शुरू हुई मुहिम : ईटाकुदर पंचायत के गांवों में बढ़ती नशाखोरी को मुखिया रेणुका सोय ने गंभीरता से लिया. उन्होंने एक रणनीति के तहत शराब के विरुद्ध विभिन्न गांवों की महिला समितियों के साथ बैठकें की. इसके बाद महिला समितियों की महिलाअों के साथ गांवों में शराब के खिलाफ निरंतर जागरुकता अभियान चलाया. ग्रामीणों को शराब के नुकसान के संबंध बताया. इस बात पर ज्यादा जागरूक किया गया कि शराब बदहाली और तंगहाली का मुख्य कारण है. घर-परिवार की शांति छिन जाती है. खास कर युवा पीढ़ी को शराब के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर जागरूक किया गया.
उठाने पड़े कई कड़े कदम
शराब बंदी के लिए अभियान के दौरान कई बार कठोर कदम भी उठाने पड़े. मुखिया की पहल पर शराब भट्टियों तक को तोड़ा गया. अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगाया गया. धीरे-धीरे मुखिया की पहल पर महिलाओं द्वारा उठाये गये इन कदमों का असर दिखने लगा. परिणाम स्वरूप अब न तो शराब की चुलाई होती है और न ही खुलेआम बिक्री होती है. शराबियों की संख्या में भी काफी कमी आयी है. गांव के इक्का-दुक्का लोग ही शराब का सेवन करते है.
दो-तीन साल पहले तक इटाकुदर पंचायत के गांवों में अधिकांश लोग शाम को शराब का सेवन करते थे. महिला समितियों के साथ मिल कर शराब की चुलाई से लेकर बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. अब यह अभियान काफी हद तक सफलीभूत होता दिख रहा है.
रेणुका सोय, मुखिया इटाकुदर पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement