सरायकेला : जिले के तीन निकाय क्षेत्र सरायकेला नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, आदित्यपुर नगर निगम के महापौर व उपमहापौर व कपाली नगर पर्षद के अध्यक्ष समेत तीनों निकाय के वार्ड पार्षद के लिए मतदान शांतिपूर्वक रहा. उक्त जानकारी डीसी छवि रंजन ने दी.
डीसी ने बताया कि चुनाव के दौरान कहीं से भी वोट बहिष्कार, बूथ कैप्चरिंग या अन्य किसी तरह के मामले सामने नहीं आये. मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात किये गये थे.
डीसी-एसपी ने किया कई बूथों का निरीक्षण. मतदान के दिन डीसी छवि रंजन व एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कपाली नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 में मध्य विद्यालय, कमारगोडा का बूथ संख्या 19, उमवि कपाली स्थित बूथ संख्या 16, वार्ड संख्या 4 स्थित एडीएम इस्लामनगर बूथ संख्या 4, वार्ड संख्या 6 एवं 14 का मतदान केंद्र अलकबीर पॉलिटेक्निक में वार्ड संख्या 6 का बूथ संख्या 6 एवं वार्ड संख्या 14 का बूथ संख्या 14 का निरीक्षण किया. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में बूथ संख्या 47 एवं 49, कुलुपटांगा मध्य विद्यालय में वार्ड संख्या 31, 32 एवं 35 का बूथ संख्या 81, 88, 89, 90, 91, 99, 100 एवं 102, वार्ड संख्या 26 में मध्य विद्यालय आदित्यपुर-2 स्थित बूथ संख्या 72, वार्ड संख्या 34 अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 34 एवं ट्रांसपोर्ट कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या 34 के बूथ संख्या 95 का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व मतदान की जानकारी हासिल की.
मतदान को लेकर मतदाताअों में रहा उत्साह. डीसी ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान को लेकर जोनल पदाधिकारी से लेकर सुपर जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे, ताकि लोग निर्भीक हो कर मतदान कर सकें. बूथों पर कड़ी सुरक्षा रहने के कारण मतदान को लेकर मतदाताअों में उत्साह रहा. परिणाम स्वरूप सरायकेला में 72.3 प्रतिशत, आदित्यपुर में 61.8 प्रतिशत व कपाली में 57.8 प्रतिशत मतदान हुआ.
कपाली : नहीं हुआ उपाध्यक्ष का चुनाव
डीसी ने बताया कि जिले के तीन निकाय आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद एवं सरायकेला नगर पंचायत में कहीं भी किसी प्रकार की घटना नहीं हुई. जबकि कपाली नगर पर्षद के उपाध्यक्ष पद के लिए तकनीकी कारणों से मतदान नहीं हो सका. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के पश्चात ही आगे की कार्रवाई होगी.