28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के चुनावी मुद्दाें से गायब अनुमंडल पुस्तकालय

सरायकेला : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार चरम पर है, लेकिन इस बार प्रत्याशियों के चुनावी वायदे से शहर के कई मुख्य मुद्दे नदारद हैं. इन्हीं में से एक है सरायकेला का अनुमंडल स्तरीय पुस्तकालय. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी व उपाध्यक्ष के पांच प्रत्याशी अपने अपने दावे व प्राथमिकताओं […]

सरायकेला : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार चरम पर है, लेकिन इस बार प्रत्याशियों के चुनावी वायदे से शहर के कई मुख्य मुद्दे नदारद हैं. इन्हीं में से एक है सरायकेला का अनुमंडल स्तरीय पुस्तकालय. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी व उपाध्यक्ष के पांच प्रत्याशी अपने अपने दावे व प्राथमिकताओं को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे है, लेकिन अनुमंडल पुस्तकालय का जीर्णोंद्धार का मुद्दा किसी के भी चुनावी घोषणा पत्र या प्राथमिकता में नहीं है, जिससे सरायकेला नगर क्षेत्र के युवा वर्ग में नाराजगी है.

स्टेट काल से स्थापित है अनुमंडल पुस्तकालय : सरायकेला स्टेट काल से नगर पंचायत में अनुमंडल पुस्तकालय संचालित है. पहले इस पुस्तकालय में पुस्तकें, पत्रिका व विभिन्न अखबारों से भरा रहता था. पाठकों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से पुस्तकालय अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्षरत दिख रहा है. वर्ष 2009 में तत्कालीन उपायुक्त राजेश शर्मा ने पुस्तकालय को विकसित करने की योजना बनाते हुए कई कार्य किये, जिससे पुस्तकालय में नयी जान आयी थी. पढ़ने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी थी,
लेकिन फिर धीरे-धीरे स्थिति जस की तस हो गयी. पुन: वर्ष 2017 में डीसी रमेश घोलप ने अनुमंडल पुस्तकालय को नया रूप देने के लिए प्रतियोगी किताबें लाकर वाईफाई फ्री जोन बनाने का निर्देश दिया, लेकिन इस काम होता, इससे पहले ही उनका तबादला हो गया युवा वर्ग हो रहा प्रभावित : अनुमंडल पुस्तकालय की बदहाली का खामियाजा युवा वर्ग को उठाना पड़ा रहा है. ऐसे कई प्रतिभावान बच्चे हैं, जो कताबों के अभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते है. ऐसे में इन बच्चों के लिए पुस्तकालय मिल का पत्थर साबित होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें