बड़ाजामदा में पेयजल को मचा त्रहिमाम
बड़ाजामदा : बड़ाजामदा पंचायत में घर-घर फिल्टर पानी की आपूर्ति कारो नदी से सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्र में कार्यरत खनन कंपनियों को नोटिस दी जायेगी. यह बात मुखिया प्यारवती देवगम ने कही. उन्होंने कहा कि क्रशर व स्पंज प्लांटों में डीप बोरिंग का पानी इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे वाटर लेबल नीचे चले जाने से दर्जनों चापाकलों ने पानी उगलना बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि कारोबारियों के संग बैठक कर जलापूर्ति योजना निर्माण के लिए आग्रह किया जायेगा. बावजूद निगमित सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में खनन से जुड़ी कंपनियां टालमटोल रवैया अपनाती हैं, तो लौह-अयस्क की ढुलाई ठप कर दी जायेगी. पंचायत की जनता सड़क पर उतरेगी. करोड़ों रुपये कारोबारी कमा रहे हैं.
बड़ाजामदा की जनता को शुद्ध पानी तक नसीब नहीं है. उन्होंने कहा कि पानी बचाओ अभियान की शुरुआत की जायेगी. वर्षा जल छाजन योजनाओं का कार्यान्वयन भी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीप बोरिंग के कारण छोटे-छोटे झरना के रूप में सालों भर बहने वाला नाला भी सूख चुका है. उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर रविवार को पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण मुंडा, जनता व गणमान्य लोगों के साथ बैठक होगी. जिसमें भावी रणनीति तैयार की जायेगी.