जिले के सरकारी स्कूलों की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग
Advertisement
अब स्कूल से गायब रहने पर पकड़े जायेंगे गुरुजी
जिले के सरकारी स्कूलों की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग ई-विद्या वाहिनी में लोड रहेगा शिक्षकों व छात्रों का डाटा सरायकेला : जिले के सरकारी स्कूलों की अब ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी़ सभी विद्यालय अब ई-विद्या वाहिनी एप की रडार पर रहेंगे़ ई-विद्या वाहिनी एप के साथ सीआरपी-बीआरपी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे़ इस दौरान स्कूल में पाये […]
ई-विद्या वाहिनी में लोड रहेगा शिक्षकों व छात्रों का डाटा
सरायकेला : जिले के सरकारी स्कूलों की अब ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी़ सभी विद्यालय अब ई-विद्या वाहिनी एप की रडार पर रहेंगे़ ई-विद्या वाहिनी एप के साथ सीआरपी-बीआरपी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे़ इस दौरान स्कूल में पाये जाने वाले तमाम बिंदुओं की वे एप में ऑनलाइन इंट्री करेंगे़ ऑन लाइन इंट्री करते ही स्कूल की तमाम सूचनाएं जिला मुख्यालय से राज्य तक पहुंच जायेंगी़ इससे स्कूलों में क्या चल रहा है, इसकी बैठे-बैठे जानकारी अधिकारी को हो जायेगी़
इसके लिए जिले के सभी 99 सीआरपी-बीआरपी के हाथ में ई-विद्या वाहिनी की टैब रहेगी़ इस टैब में स्कूल के सभी डाटा उपलब्ध रहेंगे़ एक क्लिक करते ही स्कूल की पूरी जानकारी मिल जायेगी़ जिला मुख्यालय से इस टैब के माध्यम से स्कूलों की निगरानी होगी़
बहाना बनाकर शिक्षक नहीं रह सकेंगे गायब : आये दिनों स्कूलों के शिक्षकों के गायब रहने की बात सामने आती थी़ गायब रहने का कारण पूछने पर शिक्षक कार्यालय या मध्याह्न भोजन कार्य से बाहर रहने का बहाना बना देेते थे़ बायोमीट्रिक मशीन खराब रहने की शिकायत कर रजिस्टर पर हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाते थे़ ऐसे में इस एप के सक्रिय हो जाने के बाद शिक्षकों के बहानेबाजी पर राेक लग जायेगी़ क्योंकि, टैब में सारा डाटा उपलब्ध रहेगा, जिससे यह मालूम चल जायेगा कि मीटिंग थी या नहीं. मीटिंग में किसे जाना था, किसे नहीं. प्रशिक्षक टैब के माध्यम से स्कूल में उपस्थित शिक्षकों की उस दिन की हाजिरी भी बनेगी़
छात्रों की संख्या में हो रहे फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक
उपस्थिति से अधिक छात्रों की हाजिरी बनाये जाने की बराबर बात उठ रही थी़ अधिक हाजिरी के माध्यम से मध्याह्न भोजन व अन्य योजनाओं की राशि में हेरा-फेरी भी की भी शिकायत थी़ इस टैब के माध्यम से ही बच्चों की बायोमीट्रिक हाजिरी भी बनेगी. जिससे, निरीक्षण के दिन की छात्रों की उपस्थिति की जानकारी जिला से राज्य तक चली जायेगी़ रजिस्टर में दर्ज हाजिरी और टैब में बनी हाजिरी से मिलान कराया जायेगा़ अंतर आने पर स्कूल के शिक्षक इसके दोषी होंगे़
सुदूर गांवों में भी काम करेगा टैब, लाइव वीडियो का होगा प्रसारण
टैब सुदूर गांवों में भी काम करेगी़ जहां इंटरनेट के अभाव में बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बन पा रही थी, वहां भी इसका उपयोग होगा़ इसके माध्यम से ऑनलाइन वीडियो का भी प्रसारण हो सकेगा़ रेडियो से जारी होने वाले समाचार और अन्य कार्यक्रम भी सुने जा सकते हैं. कई जानकारियों से भरी यह टैब लाइब्रेरी का भी काम करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement