डीसीओ ने पांच के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
कोलाबिरा लैंपस में 2.06 करोड़ रुपये का गबन
डीसीओ ने पांच के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के कोलाबिरा लैंपस में 2.06 करोड़ रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें एक राइस मिल समेत पांच को आरोपी बनाया गया है. दर्ज […]
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के कोलाबिरा लैंपस में 2.06 करोड़ रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें एक राइस मिल समेत पांच को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2009-10 से 2014-15 तक वरीय अंकेक्षक शिवप्रसाद मिश्रा द्वारा ऑडिट किया गया, जिसमें 2 करोड़ 6 लाख 32 हजार 286 रुपये की गड़बड़ी पायी गयी.
अंकेक्षण दल द्वारा गड़बड़ी की शिकायत के पश्चात जिला स्तर पर टीम का गठन कर इसकी जांच की गयी, जिसमें यह शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी ने थाने में लिखित शिकायत की जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें तत्कालीन सदस्य सह सचिव सच्चिदानंद सिंह, तत्कालीन सदस्य सह सचिव रामबाबू सिंह, सदस्य सचिव सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्रवण कुमार निराला, लेखापाल जीके लाल दास व बालाजी राइस मिल शामिल है. उक्त राशि कोलाबिरा लैंपस में धान खरीदी के लिए आवंटित की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement