28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवीं कक्षा के बच्चे नहीं बता सके ‘जल’ का मतलब

डीएसइ ने किया ईचागढ़ के उमवि कन्या व प्रावि डुंगरी का औचक निरीक्षण निरीक्षण में मिली खामियां, चार शिक्षकों का वेतन बंद सरायकेला : सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा के बच्चे जल का मतलब नहीं जानते हैं. इसका खुलासा डीएसइ फूलमनी खलखो द्वारा ईचागढ़ के दो विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. […]

डीएसइ ने किया ईचागढ़ के उमवि कन्या व प्रावि डुंगरी का औचक निरीक्षण

निरीक्षण में मिली खामियां, चार शिक्षकों का वेतन बंद
सरायकेला : सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा के बच्चे जल का मतलब नहीं जानते हैं. इसका खुलासा डीएसइ फूलमनी खलखो द्वारा ईचागढ़ के दो विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. इसके अलावा दोनों विद्यालयों में मिली खामियों पर डीएसइ ने कार्रवाई करते हुए चार शिक्षकों काे शो कॉज कर अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद कर दिया.
इन शिक्षकों का वेतन बंद : उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय ईचागढ़ की शिक्षिका हेमलता ठाकुर, भारती कुमारी एवं गायत्री देवी तथा प्राथमिक विद्यालय डुंगरी की शिक्षिका जयश्री प्रधान को शो कॉज करते हुए वेतन रोक दिया गया है.
उमवि ईचागढ़ : ब्लैकबोर्ड पर निबंध लिखने का टास्क देकर गायब थीं शिक्षिका
शिक्षिका को लगायी फटकार
निरीक्षण के क्रम में डीएसइ पहले सुबह करीब नौ बजे उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, ईचागढ़ पहुंचीं. यहां शिक्षिका हेमलता ठाकुर कक्षा सात में ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को जल पर निबंध लिखने का टास्क देकर कक्षा से गायब थीं. इस पर डीएसइ बच्चों से जल के संबंध में प्रश्न पूछने लगीं, लेकिन एक भी बच्चा जल के बारे में नहीं बता पाया. इसके बाद डीएसइ ने बच्चों को जल के संबंध में करीब आधे घंटे तक पढ़ाया. इस बीच शिक्षिका कक्षा में पहुंची और उनके पढ़ाने तक एक किनारे खड़ी रहीं. इसके अलावा पाया गया राशि उपलब्ध कराने के बावजूद विद्यालय का रंग-रोगन नहीं किया गया था.
शौचालय में भी काफी गंदगी थी. बच्चों को दी गयी पोशाक निम्न गुणवत्ता थी. वहीं नामांकित 94 में सिर्फ 66 उपस्थित थे. प्रबंध समिति व क्रय समिति की पंजी भी अपडेट नहीं मिली. इन सब को देख डीएसइ ने शिक्षिका को जमकर फटकार लगायी. डीएसइ ने विद्यालय में मिली खामियों पर शिक्षिका हेमलता ठाकुर, भारती कुमारी एवं गायत्री देवी को शो कॉज करते हुए अगले आदेश तक का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है.
राशि होने के बावजूद प्रावि डुंगरी का रंग-रोगन नहीं
इसके बाद डीएसइ प्राथमिक विद्यालय डुंगरी रांगाडीह पहुंची, जहां विद्यालय का रंग-रोगन नहीं किया गया था. शौचालय काफी गंदा मिला और फरवरी में प्रबंध समिति की बैठक नहीं हुई थी. विद्यालय प्रबंध समिति को राशि भेजे जाने के बावजूद रंग-रोगन नहीं कराने को लेकर डीएसइ ने शिक्षिका जयश्री प्रधान को शो कॉज करते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें