मामला खरसावां के तेलाइडीह पंचायत का
Advertisement
चहेते ठेकेदारों को दिया जा रहा काम कालीकरण पर बन रही पीसीसी
मामला खरसावां के तेलाइडीह पंचायत का खरसावां/बड़ाबांबो : खरसावां प्रखंड के तेलाइडीह पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगाया. इसे लेकर शुक्रवार को वार्ड सदस्यों ने खरसावां बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि तेलायडीह की मुखिया सुनीता गागराई पंचायत में चल रही योजनाओं जानकारी तक […]
खरसावां/बड़ाबांबो : खरसावां प्रखंड के तेलाइडीह पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगाया. इसे लेकर शुक्रवार को वार्ड सदस्यों ने खरसावां बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि तेलायडीह की मुखिया सुनीता गागराई पंचायत में चल रही योजनाओं जानकारी तक वार्ड सदस्यों को जानकारी नहीं देतीं. इसका फायदा उठाते हुए अपने चहेते ठेकेदारों को योजना आवंटित कर देती हैं. इतना ही नहीं 14वीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि भी अब तक पूरी तरह से खर्च नहीं हो पायी है. ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड सदस्यों की जानकारी के बिना ही आठ जलमीनार पर कार्य किया गया है.
वार्ड नंबर 3 व 4 में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. वार्ड-3 के हेसाडीह में कालीकरण पर पीसीसी निर्माण किया जा रहा है. जोजोकुड़मा में नाली निर्माण का कार्य बिना कार्यकारिणी बैठक के ही हो रही है. बड़ाकुड़मा में पीसीसी निर्माण कर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. तीन साल में अब तक तीन बार ही कार्यकारिणी बैठक की गयी है. ज्ञापन में इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य कार्यकारिणी से इस्तीफा की बात कही है. मौके पर मालती बांकिरा, बंदना प्रमाणिक, सावित्री सोय, कानु प्रधान, वीरेंद्र हेंब्रम, मनोहर माहली, रामसिंह सामड, सुषमा देवी, यशोदा महतो, संध्यावती नायक, बिरांग गागराई, अनिल बोदरा, जयश्री गागराई समेत अन्य मौजूद थे.
वार्ड सदस्यों का आरोप निराधार : मुखिया
वार्ड सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपों को मुखिया सुनीता गागराई ने सिर से खारिज कर दिया. मुखिया ने कहा कि उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं. प्रशासन चाहे तो जांच करा लें. हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement