Advertisement
झारखंड : भाजपा की महिला कार्यकर्ता समेत दो को नक्सलियों ने मारी गोली, मिला पर्चा
सरायकेला/कुचाई : कुचाई की नक्सल प्रभावित गोमियाडीह पंचायत के मेरमजंगा में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात भाजपा की महिला कार्यकर्ता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य गीता मुंडा (35) तथा एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार सुबह दोनों का शव मेरमजंगा स्कूल के पास मिला. घटनास्थल पर पुलिस को नक्सली पर्चा भी […]
सरायकेला/कुचाई : कुचाई की नक्सल प्रभावित गोमियाडीह पंचायत के मेरमजंगा में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात भाजपा की महिला कार्यकर्ता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य गीता मुंडा (35) तथा एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार सुबह दोनों का शव मेरमजंगा स्कूल के पास मिला. घटनास्थल पर पुलिस को नक्सली पर्चा भी मिला है, जिसमें ‘एसपीओ को मौत की सजा’ लिखा हुआ है.
पास ही जली हुई अवस्था में एक स्कूटी बरामद हुई है. सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हत्या के पीछे संदिग्ध नक्सलियों का हाथ है.
एसपी ने बताया कि मेरमजंगा निवासी गीता मुंडा (35) वर्ष 2010 में गोमियाडीह से पंचायत समिति सदस्य रह चुकी हैं. वर्तमान में भाजपा की कार्यकर्ता थीं. मृत युवक की पहचान की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है, लेकिन उसके शव पर रखे पोस्टर में एसपीओ एतवा मुंडा लिखा हुआ है.
एसपी पहुंचे कुचाई थाना: शव मिलने की जानकारी मिलने पर एसपी चंदन सिन्हा कुचाई थाना पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे.
वहीं, सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल अत्यंत ही दुर्गम जंगल में होने के कारण पुलिस को वहां तक पहुंचने में बहुत कठिनाई हुई. पुलिस टीम पहाड़ी रास्ते से पैदल चलकर ही मेरमजंगा तक पहुंची.
हत्या के पीछे संदिग्ध नक्सलियों का हाथ है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है. पिछले दस दिनों से क्षेत्र में एलआरपी चल रही थी. सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
चंदन कुमार सिन्हा, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement