खरसावां : जिला स्पोर्ट्स एसोशिएशन की अोर से बुधवार को खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में जिला फुटबॉल लीग 2017-18 का समापान समारोह संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला बेहतर खिलाड़ियों का निर्माण केंद्र बन गया है. फुटबॉल,
Advertisement
खिलाड़ियों का निर्माण केंद्र बना जिला
खरसावां : जिला स्पोर्ट्स एसोशिएशन की अोर से बुधवार को खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में जिला फुटबॉल लीग 2017-18 का समापान समारोह संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला बेहतर खिलाड़ियों का निर्माण केंद्र बन गया है. फुटबॉल, तीरंदाजी समेत अन्य खेलों में बड़ी संख्या में […]
तीरंदाजी समेत अन्य खेलों में बड़ी संख्या में यहां खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रौशन कर रहे हैं.
मुंडा ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल से मिल कर खेल व खिलाड़ियों के हित में कई सुझाव दिये. खेल के क्षेत्र में इस जिला में काफी संभावनाएं हैं. खिलाड़ियों को तरास कर सही दिशा देनी होगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम को झारखंड फुटबॉल एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रो नजम अंसारी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, डीएसए के वरीय उपाध्यक्ष बीएन रथ, टाटा स्टील खेल विभाग के इमाम हसन, रेफरी संघ के सुरेंद्र बहादुर, सचिव मो दिलदार ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन पिनाकी रंजन ने किया, जबकि स्वागत भाषण देते हुए सचिव मो दिलदार ने डीएसए की उपलब्धियां गिनायी. कार्यक्रम में बीडीओ दयानंद जायसवाल, प्रमुख नागी जामुदा, जिला खेल पदाधिकारी बीके महतो, गणेश माहली, उमेश सिंहदेव, उमेश बोदरा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
मानव स्पोर्टिंग चांडिल बना चैंपियन, आयडा उप विजेता
जिला फुटबॉल लीग 2017-18 में मानव स्पोर्टिंग चांडिल इस वर्ष का चैंपियन बना, जबकि आयडा आदित्यपुर की टीम उप विजेता. जिला खेल पदाधिकारी बीके महतो समेत अन्य अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इसके अलावा रेफरी व खेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement