सरायकेला : कांड्रा थानान्तर्गत नक्सल क्षेत्र स्थित हातनदा मवि के बच्चे मंगलवार को स्कूल में विशेष शिक्षक को पाकर गदगद हो गए. क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार जब हातनदा स्कूल पहुंचे तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चंद मिनटों में ही पुलिस व विद्यार्थियों के बीच दोस्ताना माहौल बन गया, जिसके बाद श्री कुमार ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. बच्चों ने भी उनसे पुलिस अधिकारी नहीं, एक शिक्षक की तरह सवाल पूछना शुरू कर दिया.
बच्चों की जिज्ञासा व खुशी देख श्री कुमार ने भी सबकुछ भूल कक्षा छह के बच्चों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान आदि के सवाल पूछे तथा बोर्ड पर प्रश्न लिख उनसे हल भी कराया. इसी दौरान एक छात्र ने पूछ लिया कि क्या वे रोज उन्हें पढ़ाने आयेंगे तो वे कुछ देर रुक गये, फिर उन्होंने हामी भर दी, जिससे विद्यार्थियों में खुशी दौड़ गयी. उन्होंने बच्चों को किताबी पढ़ाई ही नहीं, उनके कानूनी अधिकार व कर्तव्यों की भी जानकारी दी. इसके बाद एसडीपीओ ने स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना व किचन का भी निरीक्षण किया.