27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद के 17 केस की सुनवाई

सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को भूमि विवाद निवारण दिवस मनाया गया, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित सत्रह मामलों की सुनवाई हुई. फरवरी के भूमि विवाद निवारण दिवस के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी सीओ को भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें समय से निष्पादित करने […]

सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को भूमि विवाद निवारण दिवस मनाया गया, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित सत्रह मामलों की सुनवाई हुई. फरवरी के भूमि विवाद निवारण दिवस के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी सीओ को भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. सीमांकन के मामलों में हो रही देरी पर उपायुक्त ने पहले ऑफलाइन आये आवेदनों को ऑनलाइन करने, फिर निष्पादित करने का निर्देश दिया.

अतिक्रमण हटाने का निर्देश
चांडिल अंचल के अतिक्रमण की शिकायत के एक मामले में डीसी ने सीओ को सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इसी तरह सरायकेला अंचल के एक मामले में रामबली सिंह नामक व्यक्ति के अंचल स्तर से हुआ सीमांकन नहीं मानने के आलोक में उस पर जिला कार्यालय से सीमांकन कराकर मामले का निपटारा करने को कहा.
इन्होंने दिये थे आवेदन
भमि विवाद निवारण दिवस में गम्हरिया के उमेश कुमार, आदित्यपुर की कामिनी दीप अर्चना, आदित्यपुर हाउसिंग बोर्ड के अमित कुमार, छोटा कांकड़ा गम्हरिया के नरायण वाजपेयी,
तुलग्राम चांडिल के बेयंत महतो, जगन्नाथपुर गम्हरिया के
राजेंद्र ठाकुर व राधा ठाकुर, साकची जमशेदपुर के पीसी शर्मा, सोनारी जमशेदपुर के गिरिधारीलाल देबुका, तामोलिया के अजय कुमार, रुचाप के बबलू आदित्य, कदमडीह की कुंती मांझी, सिकली के कालू मुंडा, बनसा की पिंकी देवी, चिलगू
चांडिल के समर मांझी, तरिलडीह के रामबली सिंह व कांदरबेड़ा के राम मुर्मू समेत सत्रह लोगों ने भूमि विवाद मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन किया था.
इस मौके पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार दुबे व एसडीओ भगीरथी प्रसाद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें