30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता विधवा का किया बहिष्कार, गांव से निकाला

राजनगर : थाना क्षेत्र की बीजाडीह पंचायत अंतर्गत सुड़सी गांव की विधवा चूड़ामणि हेंब्रम की संपत्ति हड़पने की नीयत से गांव के कतिपय दबंगों द्वारा डायन बताकर प्रताड़ित करने तथा ग्रामीणों को भड़का कर उसका सामाजिक बहिष्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की प्रताड़ना एवं भय के कारण फिलहाल राजनगर थाना […]

राजनगर : थाना क्षेत्र की बीजाडीह पंचायत अंतर्गत सुड़सी गांव की विधवा चूड़ामणि हेंब्रम की संपत्ति हड़पने की नीयत से गांव के कतिपय दबंगों द्वारा डायन बताकर प्रताड़ित करने तथा ग्रामीणों को भड़का कर उसका सामाजिक बहिष्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की प्रताड़ना एवं भय के कारण फिलहाल राजनगर थाना के बगल में स्थित उदायटंड में रह रही विधवा चूड़ामणि ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, राज्य महिला आयोग, पुलिस अधीक्षक, एवं अनुमंडलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.

चूड़ामणि ने बताया कि गांव के प्रधान लखीराम सोरेन, वार्ड सदस्य के पति छोटराय मार्डी, रतन सोरेन, बंगाल हेंब्रम, फाते हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, जोकर हेंब्रम ने उसकी संपत्ति हड़पने की नीयत से विगत तीन वर्षों से उसे डायन बताकर सीधे-साधे ग्रामीणों को गुमराह करते हुए उसे गांव में अलग-थलग करने का अभियान चला रखा है. उक्त दबंग लोगों ने गांव में उसके बहिष्कार का फरमान जारी करते हुए उसके साथ व्यवहार रखनेवाले व्यक्ति पर पचास हजार रुपये जुर्माना लगाने की धमकी दी है.

इसके पहले उक्त दबंगों ने उस पर भी तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे नहीं देने पर उसे गांव की सारी चीजों के प्रयोग से रोक दिया गया, जिसके कारण ही उसे अपनी बेटी के गांव में शरण लेनी पड़ी. इतना ही नहीं, दबंगों ने सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित कर दिया है, जिसके कारण वह प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय निर्माण, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक नल, तालाब आदि के प्रयोग, यहां तक कि गांव में कहीं आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. विधवा ने सभी पदाधिकारियों को आवेदन की प्रति भेजते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगायी है ताकि वह भी आम लोगों की तरह गांव में शांतिपूर्वक रह सके.

पीड़िता ने राज्यपाल, सीएम, डीसी व अधिकारियों से लगायी न्याय की गुहार
जमीन हड़पने की नीयत से डायन बताकर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
पीड़ित विधवा चूड़ामणि हेंब्रम ने गांव छोड़ बेटी के गांव में ले रखी है शरण
सुडसी गांव के मामले में राजनगर थाना में शिकायत की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि छानबीन के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-वेदानन्द झा, थाना प्रभारी, राजनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें