19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक समेत 150 ग्रामीणों पर केस दर्ज 96 घंटे में गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम

सरायकेला/चांडिल/नीमडीह : बीते गुरुवार को ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले की जानकारी के लिए शुक्रवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की केंद्रीय कमेटी सरायकेला पहुंची. टीम ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मामले में नीमडीह थाना में विधायक साधुचरण महतो समेत 150 लोगों पर नामजद […]

सरायकेला/चांडिल/नीमडीह : बीते गुरुवार को ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले की जानकारी के लिए शुक्रवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की केंद्रीय कमेटी सरायकेला पहुंची. टीम ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मामले में नीमडीह थाना में विधायक साधुचरण महतो समेत 150 लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया. एसडीपीओ संदीप भगत ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है.

मुआवजा वितरण में त्रुटि थी तो फोरम में रखना चाहिए था, मारपीट गलत
केंद्रीय टीम की बैठक के बाद अध्यक्ष दानियल कांडुलना व महासचिव यतिंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सरकारी पदाधिकारी के साथ विधायक का मारपीट करना जायज नहीं है. एनएच-32 चौड़ीकरण के लिए जमीन देने वाले रैयतदारों के मुआवजा वितरण में त्रुटि थी, तो इसे उचित फोरम में रखना चाहिए था.
अल्टीमेटम : चार दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो संघ करेगा हड़ताल
महासचिव यतिंद्र प्रसाद ने कहा केंद्रीय कमेटी डीसी व एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग रखेगी. इसके लिए चार दिनों का अल्टीमेटम दिया जायेगा. चार दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो संघ राज्यव्यापी कलमबंद हड़ताल करेगा. मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष राम कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार मिश्रा, सदस्य उदय प्रताप सहित सरायकेला जिला इकाई के अरुण वाल्टर सांगा, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, एडीसी के वी पांडे, डीटीओ दिनेश रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर अनिता सहाय, चांडिल एसडीओ भागीरथी प्रसाद, सीओ शुभ्र रानी, बीडीओ प्रवीण कुमार, बालकिशोर महतो, दयानंद प्रसाद, कामीनी कौशल लकड़ा, प्रियंका कुमारी सहित कई पदाधिकारी थे.
156.39 एकड़ जमीन का हो रहा अधिग्रहण
एनएच-32 बाईपास चौड़ीकरण चांडिल के घोड़ानेगी से नीमडीह के आदारडीह तक होना है. इसमें 13 मौजा के करीब 156 एकड़ 39 डिसमिल जमीन अधिग्रहण हो रहा है. हर मौजा में जमीन की दर अलग अलग तय किया गया है. कहीं 1500 रुपये प्रति डिसमिल तो कहीं 23 हजार लगभग दिया जा रहा है.
झासा की केंद्रीय कमेटी पहुंची सरायकेला, की बैठक
एसडीओ, बीडीओ समेत कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा किया काम
संघ की सरायकेला इकाई ने 48 घंटे में विधायक समेत अन्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल की बात कही थी. वहीं 23 व 24 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया था. शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल के सभी सदस्यों सह चांडिल एसडीओ भागीरथ प्रसाद समेत चांडिल, कुकड़ू, नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड के बीडीओ, सीओ ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सरायकेला इकाई के चांडिल अनुमंडल में कर्मचारियों ने भी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. गौरतलब हो कि उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को नीमडीह के रघुनाथपुर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एनएच-32 चौड़ीकरण के लिए जमीन देने वालों को मुआवजा देने आये थे. इस संबंध में विभाग ने ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, पंसस, मुखिया, प्रमुख, जिला पार्षद, विधायक आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों को नहीं दी गयी थी. इसका रैयतदारों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक साधुचरण महतो को दी. वहां पहुंचे विधायक, ग्रामीण व भू-अर्जन पदाधिकारी के बीच बकझक हो गयी. इसी दौरान मारपीट हुई थी.
क्या कहना है रैयतदारों को
बहुत ही कम राशि में सरकार जमीन ले रही है. मुआवजे की रकम से हम कहीं और जमीन नहीं ले सकते हैं. सरकार पहले जमीन मालिकों को प्रति डिसमिल डेढ़ लाख का चार गुना यानि प्रति डिसमिल 6 लाख रुपये दे. उसके बाद जमीन अधिग्रहण करे.
– सुचांद महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक
हमलोग पहले ही चांडिल डैम से विस्थापित हुए हैं. एक बार फिर एनएच-32 में जमीन ली जा रही है. इसका मुआवजा राशि बहुत कम है. पहले सरकार जमीन मालिकों को जमीन का उचित मुआवजा दे. उसके बाद एनएच 32 में जमीन अधिग्रहण करे. जमीन मालिकों को उचित मुआवजा मिलने से स्वेच्छा से जमीन दें.
– ईश्वर गोप, रघुनाथपुर जमीन मालिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें