सरायकेला : बिना निबंधन के क्लिनिक या नर्सिंग होम संचालित करनेवालों पर कार्रवाई होगी. क्लीनिकों के निबंधन को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ ए पी सिन्हा की अध्यक्षता में नर्सिग होम व क्लिनिक संचालकों की हुई एक बैठक में उक्त जानकारी दी गयी. बैठक में सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि अब बड़ा नर्सिंग होम हो या छोटा क्लिनिक, सभी को निबंधन कराना होगा. निबंधन नहीं करानेवाले संचालकों पर कार्रवाई भी की जायेगी. सीएस ने बताया कि जिले में कुल 108 नर्सिंग होम व क्लिनिक हैं,
जिनमें मात्र 72 का निबंधन हुआ है. 36 का निबंधन होना अभी बाकी है. उन्होंने नर्सिंग होम एवं क्लिनिक संचालकों से अविलंब निबंधन करा लेने को कहा. उन्होंने बताया कि नये आवेदकों को फिलहाल टेंपररी रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, बाद में क्लिनिक में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर उन्हें स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया जायेगा.