सरायकेला : जिला खनन विभाग ने बिना चालान के लघु खनिजों का उपयोग कर बिल्डिंग बनानेवाले आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के 165 बिल्डरों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है, साथ ही ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विगत दिनों राजस्व वृद्धि को लेकर आहूत बैठक में उपायुक्त ने लघु खनिजों का उपयोग कर फ्लैट आदि बनवाने के बावजूद उसका राजस्व भुगतान नहीं करने वाले बड़े बिल्डरों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था. बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में आदित्यपुर नगर निगम की ओर से 165 बिल्डरों की सूची खनन विभाग को सौंपी गयी है.
Advertisement
आदित्यपुर क्षेत्र के 165 बिल्डरों को नोटिस, हिसाब दें नहीं तो कार्रवाई
सरायकेला : जिला खनन विभाग ने बिना चालान के लघु खनिजों का उपयोग कर बिल्डिंग बनानेवाले आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के 165 बिल्डरों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है, साथ ही ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि […]
खनन विभाग ने नगर निगम से पास नक्शे के आधार पर हाल में बने या अभी बन रहे भवनों के बिल्डरों को नोटिस जारी कर उनसे भवनों में प्रयुक्त लघु खनिज के आवश्यक कागजात सात दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि अगर सात दिनों के अंदर कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाते तो उनपर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. जुर्माना भी नहीं देने की स्थिति में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
इन बिल्डरों को जारी किया गया है नोटिस
कृतिजनम प्रोमोटर्स,अभिषेक कुमार सिंह, हेवेन इंडिया रेटेक लिमिटेड, हाकुर देवी एंड गुंजन कौशिक, सिद्धि विनायक होम मेकर, दीप्ति कंस्ट्रक्शन, दुर्गामनी मंडल, छप्पन भोग भाटिया, दीप्ति कंस्ट्रक्शन प्रालि, श्रीनाथ होम्स प्रालि, श्रीनाथ होम संध्या शंभु अपार्टमेंट, अजुर्न कुमार, नागीना सिंह, कंचन तिवारी, रिंकू सिंह, गौरी गौतम, ओम साईं कंस्ट्रक्शन, राम बाहदुर सिंह, राकेश कुमार झा, मेसर्स आरजेएसएस विनय कुमार चौधरी, मेसर्स वीएसआरएस, विधि डवलपर्स, श्रीराम ठाकुर एवं श्रीविनोद कुमार सिंह, रोहित गोयल, मे शाशांक निधि, रंजू देवी, पातो इन्फ्रास्ट्रक्चर, विंध्याचल देवी, देवकला देवी, कमलेश
चौधरी, राजेंद्र मोदी, चिमन लाल अग्रवाल, चंदू अग्रवाल, अरूण कुमार अग्रवाल, शीला कंस्ट्रक्शन, कंचन तिवारी, सिद्धि विनायक होम मेकर्स, ममता सिंह, दिग्विजय सिंह, संजय कुमार सिंह, पायनियर बिल्डर्स, हेवेन इंडिया, आलोक प्रकाश एंड अरुण प्रकाश सिंह, शशांक निधि, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, जैसन होरो, एने मित्तल एसोसिएट, सोनापति देवी, आधारशिला होम्स, रीतेश शुक्ला, पन्ना देवी, जमुना मंडल, मंगलम होम्स फेज 2, मंगलम होम्स फेज 3, सुशील कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सरिता देवी, आशा कुमारी, सुबल कुमार दास एंड सुजीत कुमार चौधरी, चंद्रचूड़ सिंह, सुरेश कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, कल्पना दुबे, कौशल कुमार सिंह, हरीश शर्मा, जय माता दी कंस्ट्रक्शन, ललिता देवी, सिटी रेसिडेंसी प्रालि, राजीव अग्रवाल एंड विकास नागेलिया, सुभाष महंतो, हेवेन इंडिया, सीएसएन डवलपर्स, राजीव रंजन, नव निमार्ण बिल्डर्स, गायत्री देवी, वेद प्रकाश पांडे, कुमार राजीव रंजन एंड दीपक रंजन, रमेश कुमार प्रसाद,आधारशिला होम्स, रवींद्र कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार उज्जैन, विधि डेवलपर्स, विकास कुमार तापड़िया, जितेंद्र कुमार उज्जैन एंड संतोष कुमार राय एंड सिसोदिया प्रोमोटर्स, सीएसएन डेवलपर्स, दयाल बिल्डर्स, राजेश अग्रवाल, इंद्रलोक होम्स, सिद्धि विनायक होम मेकर्स, प्रशांत कुमार एंड वीणा देवी, किरण तुलस्यान एंड सुनंदा तुलस्यान, सिद्धि विनायक होम मेकर्स, अरविंद कुमार तिवारी, जनार्दन उपाध्याय, श्याम प्रसाद चक्रवर्ती, हरीश शर्मा, लाल डेवलपर्स, वीरेन कुमार महंती, दिव्यदृष्टि गृह निर्माण, सुजीत कुमार बुधानी, श्री कंस्ट्रक्शन, शशांक निधि, अभिषेक कुमार सिंह, फणिभूषण दास, रीना प्रसाद, रीतेश कुमार शुक्ला, मंगलम होम, सिद्धि विनायक होम मेकर्स, श्री कंस्ट्रक्शन, श्रीनाथ होम इंडिया, गुरनी इंडिया, विधि डेवलपर्स, दिपशिला निवास, आदर्श होम प्रोमोटर्स एंड डेवलपर्स, सिद्धि विनायक होम्स, सीएसएन होम, सत्यकिंकर वर्मा,आधारशिला होम, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, दयाल बिल्डर्स,अभिषेक कुमार सिंह,अजय कुमार अग्रवाल,रवींद्र कुमार सिन्हा, लक्ष्य कंस्ट्रक्शन, सुजीत कुमार बुधानी, विधि डेवलपर्स, किसलय नरायण सिन्हा, सनराइज कंस्ट्रक्शन, ब्लू अर्थ कंस्ट्रक्शन, कामधेनु सिटी होम्स, सुशील प्रधान, राकेश कुमार झा, गोल्डेन हेरिटेज, गुरनी इंडिया, दीप्ति डेवलपर्स, टेक्नोकल्चर इंडिया, टेक्नोकल्चर बिल्डिंग, मंगलम जीवन कंस्ट्रक्शन, रेखा श्रीवास्तव,आरसीडी फिनांस प्रालि, सोमा मित्रा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र नाथ सिंह, विनायक प्रेसकॉन कंस्ट्रक्शन, ए के एसोसिएट, शशांक निधि कंस्ट्रक्शन, शशांक निधि कंस्ट्रक्शन प्रालि, साई रिद्धि सिद्धि डेवलपर्स, मलय नीरज, विवेक चौधरी, सतीश कुमार प्रसाद, कृतिजन्हा प्रोमोटर्स, मनोज कुमार सिंह,भोलानाथ चौधरी,अर्चना रानी, अजीत कुमार घोष, लीना वर्मा, देवनंद गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार वर्मा व रानी प्रसाद को नोटिस जारी किया गया है.
बिल्डरों को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के अंदर आवश्यक कागजात जमा करने को कहा गया है अन्यथा उन पर कारवाई की जाएगी.
संजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement