28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनने के साथ उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने रोका काम

राजनगर : जुगीतोपा होते हुए बारीडीह तक पांच किमी सड़क निर्माण का मामला राजनगर : राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुड़मा से जुगीतोपा होते हुए बारीडीह तक निर्माणाधीन सड़क में धांधली करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों काम बंद कराया दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि करीब पांच किमी की उक्त सड़क निर्माण में ठेकेदार […]

राजनगर : जुगीतोपा होते हुए बारीडीह तक पांच किमी सड़क निर्माण का मामला

राजनगर : राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुड़मा से जुगीतोपा होते हुए बारीडीह तक निर्माणाधीन सड़क में धांधली करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों काम बंद कराया दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि करीब पांच किमी की उक्त सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं. सड़क एक अोर से बनती जा रही है, जबकि दूसरी अोर से उखड़ रही है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इसके मद्देनजर मंगलवार काे काम बंद करा दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है.
वहीं तीन माह का मजदूरी भी बकाया है. काम बंद कराने के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा कर मामले की जांच की मांग की. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उक्त सड़क का निर्माण कार्य 15 दिसंबर 12 से शुरू किया गया था, जिसके संवेदक संजीव कुमार हैं
मजदूरों 1.60 रुपये मजदूरी दी जा रही है, जो मनरेगा मजदूरी के बराबर है. वहीं सड़क का निर्माण कार्य भी प्राक्कलन के मुताबिक किया जा रहा है. जहां तक सड़क उखाड़ने का सवाल है, उस पर सुधार लाया जायेगा.
संजीव कुमार, संवेदक
क्या कहते हैं ग्रामीण व संवेदक
घटिया सामग्री का उपयोग होने से ही सड़क उखड़ रही है. इसकी शिकायत उपायुक्त से भी की गयी है, लेकिन अभी तक जांच नहीं की जा सकी है. जल्द जांच नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
सीताराम हांसदा, ग्रामीण सह झाविमो प्रखंड अध्यक्ष
अनियमितता बरतने के कारण ही अधूरी सड़क उखड़ने लगी है. सड़क को दोबारा से गुणवत्ता के साथ बनाना चाहिए
हाड़ीराम टुडू, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें