10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार

टाटा-चाईबासा सड़क. 21 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई थी घटना दो आरोपी गम्हरिया के बोलायडीह एक आरोपी राजनगर के विक्रमपुर से गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल, मोबाइल व नगदी बरामद किया सरायकेला : 21 दिसंबर को टाटा-चाईबासा सड़क पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूटकांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर […]

टाटा-चाईबासा सड़क. 21 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई थी घटना

दो आरोपी गम्हरिया के बोलायडीह एक आरोपी राजनगर के विक्रमपुर से गिरफ्तार
अपराधियों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल, मोबाइल व नगदी बरामद किया
सरायकेला : 21 दिसंबर को टाटा-चाईबासा सड़क पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूटकांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है. लूटकांड में शामिल तीन अपराधी चंदन राम, नीरज केसरी व बसु उर्फ बसु महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीअो अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल समेत अन्य कई सामान बरामद किये गये है.
एसडीपीअो ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम करीब चार बजे दो अपराधी बाइक से पीछा करते हुए पिस्तौल के बल पर भारत भूषण माइक्रो फाइनेंस के एजेंट से नोकिया मोबाइल, दो टैब, वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल, दो सीम व नकद 15 हजार रुपया की लूट कर ली थी. मामले पर पुलिस ने छापेमारी कर पहले आरोपी चंदन डेविड को बोलायडीह से गिरफ्तार किया. आरोपी चंदन की निशानदेही पर लूटी की राशि व कागजात बरामद कर लिए गये. वहीं कांड का एक अन्य आरोपी नीरज केशरी को बोलायडीह से लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर विक्रमपुर से बसु महाराणा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्तौल को बरामद कर लिया गया. मौके पर डीएसपी दीपक कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह राजनगर थाना प्रभारी वेदानंद झा समेत कई अन्य उपस्थित थे.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी: पुनि वेदानंद झा,अनि जनार्दन राम,सअनि विपिन बिहारी सिंह,सअनि मिंटू कुमार सिंह,सअनि शशिभूषण गोप व अन्य सशस्त्र बल.
बरामद सामान
नोकिया कंपनी का मोबाइल, एक देसी लोडेड पिस्तौल, नकद पांच हजार रुपये व अधजले कागजात बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें