सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश
Advertisement
सरायकेला जिले में एक महीने में हुईं 12 सड़क दुर्घटनाएं
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश गति सीमा का जागरुकता बोर्ड लगाने को कहा सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में विगत एक माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि विगत माह […]
गति सीमा का जागरुकता बोर्ड लगाने को कहा
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में विगत एक माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि विगत माह बारह सड़क दुर्घटनाएं घटीं जिनमें से छह केवल सरायकेला आदित्यपुर सड़क पर ही घटीं, जबकि बाकी की छह एनएच पर घटित हुईं. जेआरडीसीएल के अभियंता ने बताया कि सरायकेला आदित्यपुर मार्ग पर हुई छह दुर्घटनाओं के स्थल जांच करने के पश्चात उक्त स्थानों पर रम्बल स्ट्रिप एवं साइन बोर्ड लगवा दिये गये हैं. उपायुक्त ने उन पर गति सीमा (स्पीड लिमिट) का बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया.
नेशनल हाइवे पर हुई छह दुर्घटानओं के स्थल निरीक्षण करने का पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं, इस पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में सिविल सर्जन को सभी एंबुलेंस सेवा चालकों के सम्पर्क नंबर उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए चालकों से उनका मोबाइल 24 घंटे चालू रखना सुनिश्चित कराने को कहा गया. बैठक में सीएस डॉ ए पी सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement