सरायकेला : हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक व अमित मुंडा दस्ते के सक्रिय सहयोगी बुतरू सोय उर्फ तुरा मुंडा को कांड्रा थाना अंतर्गत लपाय बेड़ा टोला गंदाबेडा से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सरायकेला थाना में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
महाराज प्रमाणिक का सहयोगी गिरफ्तार
सरायकेला : हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक व अमित मुंडा दस्ते के सक्रिय सहयोगी बुतरू सोय उर्फ तुरा मुंडा को कांड्रा थाना अंतर्गत लपाय बेड़ा टोला गंदाबेडा से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सरायकेला थाना में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी. श्री सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार नक्सली […]
श्री सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार नक्सली दोनों दस्तों का सक्रिय सहयोगी रहा है और पुलिस की गतिविधियों की सूचना उन तक पहुंचाता था. एसपी ने बताया कि विगत 15 अक्तूबर 2017
महाराज प्रमाणिक का…
को सीआरपीएफ की 196 बटालियन द्वारा उपकमांडेंट अमित कुमार झा के नेतृत्व में एंटी नक्सल अभियान चलाया गया था जिसमें कालाझोर निवासी सीताराम मांझी एवं उदयपुर निवासी माहा सिंह सरदार को गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के पश्चात बुतरू सोय का भी नाम सामने आया था जिस पर पुलिस की ओर से 17 सीएलएक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 28 जनवरी को गुप्त सूचना मिली की बुतरू सोय गांव आया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाते हुए सोय को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी दल में एसडीपीओ अविनाश कुमार, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा सुजॉय गोलय, सत्यदेव सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement