घर में रखा अनाज भी नष्ट कर दिया
Advertisement
बीरबांस में जंगली हाथियों ने चार घर तोड़े, धान खा गये
घर में रखा अनाज भी नष्ट कर दिया सरायकेला : जंगली हाथियों के एक दल ने बीती रात बीरबांस पंचायत के निमायडीह गांव में सनातन सरदार, मुटुक सरदार,भजनू सरदार, डोमन सिंह सरदार के घर तोड़ डाले एवं घर में रखा अनाज नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं, हाथियों ने मेघनाथ सिंह सरदार व गोपाल सिंह […]
सरायकेला : जंगली हाथियों के एक दल ने बीती रात बीरबांस पंचायत के निमायडीह गांव में सनातन सरदार, मुटुक सरदार,भजनू सरदार, डोमन सिंह सरदार के घर तोड़ डाले एवं घर में रखा अनाज नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं, हाथियों ने मेघनाथ सिंह सरदार व गोपाल सिंह सरदार के खेतों में लगी सब्जी की खेती को भी रौंद डाला. जिले में इन दिनों जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण त्रस्त हैं तथा भय के साये में जीने को विवश हैं. हाथी आये दिन किसी न किसी गांव में पहुंच कर लोगों के घरों को तोड़ रहे हैं, फसलें नष्ट कर रहे हैं. जंगली हाथी को भगाने के लिए वन विभाग द्वारा दिये जा रहे पटाखे, केराेसिन नाकाफी साबित हो रहे हैं.
हाथियों के उत्पात की खबर पर मुखिया बुद्धेश्वर कुम्भकार, झामुमो नेता वासुदेव महतो सहित कई लोग पहुंचे व हाथियों द्वारा की गयी बरबादी का जायजा लिया. जंगली हाथियों के उत्पात से जहां ग्रामीण क्षेत्र में लोग भय के साये में जी रहे हैं. ग्रामीण अपने अनाज की रक्षा पेड पर मचान बना कर व मशाल जला रहे हैं. ग्रामीण हाथीयों से सुरक्षा के लिए रात में पहरा भी दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement