खरसावां : खामरडीह में मंगलवार रात घुसे हाथियों ने राजेश मुंडा के घर की दीवार को तोड़ कर अंदर घुस गये. इस दौरान राजेश अपने परिवार के साथ सो रहे थे. तभी दीवार टूटने और हाथी की चिंघाड़ से राजेश मुंडा उर्फ राजेश सामंत व पत्नी रिंकी सामंत के होश उड़ गये. इसके बाद बिना कुछ सोचे दंपती घर से जान बचा भागने लगे. इसी क्रम में पति-पत्नी गिर कर घायल हो गये. राजेश मुंडा उर्फ राजेश सामंत को पैर, हाथ, नाक व सिर पर एवं रिंकी के हाथ व नाक में चोट लगी है.
हाथियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां वन विभाग की ओर से वन प्रमंडल पदाधिकारी ए एक्का व वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह ने दंपती को ईलाज के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि दी. इधर, घायल पति-पत्नी का हाल जानने के लिए विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल भी अस्पताल पहुंचे. दूसरी ओर सूचना पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्राण मेलगांडी ने घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.