1901 से स्थापित इस गौशाला में रहते हैं 60 परिवार
Advertisement
शौचालय विहीन चाईबासा गौशाला में आ चुके हैं महात्मा गांधी
1901 से स्थापित इस गौशाला में रहते हैं 60 परिवार शौचालय नहीं होने से खुले में जाते हैं शौच मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए निजी स्कूल नहीं बनेंगे केंद्र सरायकेला : मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया जायेगा. सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूल, जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध […]
शौचालय नहीं होने से खुले में जाते हैं शौच
मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए निजी स्कूल नहीं बनेंगे केंद्र
सरायकेला : मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया जायेगा. सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूल, जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, उन्हीं को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया. उक्त निर्देश झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने दी है. गुरुवार को राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं प्रधान शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले में शिक्षा संबंधी चलायी जा रही योजनाअों की जानकारी ली. मुख्य सचिव ने कहा कि चयनित परीक्षा केंद्रों में पेयजल, बिजली एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं चहारदीवारी हो तो मध्य विद्यालय भी परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं. मौके पर डीइओ अलका जायसवाल, डीएसइ फुलमनी खलखो समेत अन्य उपस्थित थे.
मकर से पहले पारा शिक्षकों को होगा मानदेय भुगतान
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि मकर पर्व से पहले पारा शिक्षकों का एक माह मानदेय भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए राशि आवंटित कर देने की बात कही. साथ ही जिले के सभी पंचायतों को शून्य ड्रॉपआउट करने का निर्देश दिया. कहा कि छात्रवृत्ति, साइकिल एवं अन्य राशि का डीबीटी भुगतान के लिए शत प्रतिशत बच्चों का आधार सीडिंग खाता खोलनें. इसके अलावा शिक्षा से संबंधित उच्च न्यायालय के मामले का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया. सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का नजदीकी विद्यालय में विलय करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement