सरायकेला : सावधान! यातायात नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी. 12 जनवरी से जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेष कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गये तो खैर नहीं
सरायकेला : सावधान! यातायात नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं रहेगी. 12 जनवरी से जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेष कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में […]
इस संबंध में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारी न सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर, बल्कि सभी ब्रांच सड़कों पर भी जांच अभियान चलायेंगे. 20 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान को लेकर एसपी ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने के कारण ही होती हैं. खासकर पर्व-त्योहारों ऐसे मामले बढ़ जाते हैं. इसके मद्देजनर अभियान के दौरान ब्रीथ एनालाइजर (अल्कोहल का स्तर मापने वाली मशीन) से संदेहास्पद वाहन चलाने वालों की जांच की जायेगी.
जांच में पुष्टि होने पर पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी. पति चौक ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित, बनेगा ब्रेकर : सरायकेला-चाईबासा मार्ग स्थित पति चौक ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है.
यहां अक्सर होने वाली दुर्घटनाअों पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ब्रेकर बनाया जायेगा. एसपी श्री सिन्हा ने एसडीपीओ अविनाश कुमार को पथ निर्माण विभाग से पत्राचार करने व पति चौक पर ब्रेकर बनाने का आग्रह करने की बात कही. गौरतलब है कि उक्त चौक पर 10 जनवरी को एक छात्रा को ट्रेलर ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.
दो वर्षों में सड़क दुर्घटनाअों में हुई मौत के आंकड़े
माह 2016 2017
जनवरी 14 17
फरवरी 08 04
मार्च 10 11
अप्रैल 12 10
मई 09 10
जून 13 05
जुलाई 12 06
अगस्त 05 08
सितंबर 08 05
अक्तूबर 04 07
नवंबर 06 12
दिसंबर 10 07
दो वर्ष में सड़क दुर्घटना में हुए घायलों के आंकड़े
माह 2016 2017
जनवरी 15 20
फरवरी 08 04
मार्च 07 08
अप्रैल 07 14
मई 09 07
जून 13 09
जुलाई 05 14
अगस्त 08 05
सितंबर 06 04
अक्तूबर 09 09
नवंबर 05 10
दिसंबर 12 08
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement