27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने की धान की खरीद की धीमी गति की समीक्षा

सहायक निबंधक, बीसीओ, बीटीएम व बीएओ को शो-कॉज दो दिन के अंदर केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौपने को कहा सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने जिला मुख्यालय में मंगलवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीद की स्थिति की जानकारी लेते हुए हुए उन्होंने दो दिन के अंदर […]

सहायक निबंधक, बीसीओ, बीटीएम व बीएओ को शो-कॉज

दो दिन के अंदर केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौपने को कहा
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने जिला मुख्यालय में मंगलवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीद की स्थिति की जानकारी लेते हुए हुए उन्होंने दो दिन के अंदर जिले के धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान खरीद की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सहायक निबंधक एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों को सभी धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर दो घंटे के अंदर बताएं कि वर्तमान स्थिति क्या है और जिले में धान क्रय की प्रक्रिया इतनी धीमी गति से क्यों चल रही है. बैठक में पाया गया कि दस केंद्र पर धान बिक्री करने किसान जा ही नहीं रहे हैं.
इसपर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी केंद्रों के साथ अविलंब बैठक कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित सहायक निबंधक, बीसीओ,बीटीएम व बीएओ को इसके लिए शोकॉज जारी किया गया. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी ताकि काम तेजी से हों, अन्यथा उनके विरुद्ध विभाग को सूचित करने की चेतावनी भी दी.
धान की तेजी से एवं अधिक मात्रा में खरीद सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निबंधक को तीन तीन प्रखंड आवंटित किये. ये तीनो अधिकारी नियमित रूप से प्रखंड के केंद्रों का भ्रमण कर
अधिक से अधिक धान की खरीद के लिए विशेष कार्य करेंगे. बैठक में डीएसओ अनुप किशोर शरण,कृषि पदाधिकारी रामचंद्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें