खरसावां : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने मंगलवार को खरसावां के आमदा में बने खादी पार्क का निरीक्षण किया. मौके पर मुख्य रूप से खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, बोर्ड के डिप्टी सीइओ सुमन पाठक, पीपीओ सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को […]
खरसावां : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने मंगलवार को खरसावां के आमदा में बने खादी पार्क का निरीक्षण किया. मौके पर मुख्य रूप से खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, बोर्ड के डिप्टी सीइओ सुमन पाठक, पीपीओ सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के हाथों खादी पार्क का उद्घाटन होगा.
उन्होंने उद्घाटन समारोह को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये. श्री सेठ ने कहा कि उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक होगा. उद्घाटन समारोह में राज्यपाल के अलावा स्थानीय सांसद कड़िया मुंडा, विधायक दशरथ गागराई व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहेंगे. अगले वित्तीय वर्ष में खादी पार्क का और विस्तार होगा.
राज्यपाल करेंगी बापू की प्रतिमा का अनावरण
संजय सेठ ने बताया कि खादी पार्क के उद्घाटन के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगी. इसके अलावा गांधी संग्रहालय, खादी इंपोरियम, उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगी. गांधी संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी भी लगेगी.
भारत माता-भगवान बिरसा की भी लगेंगी प्रतिमाएं
उद्घाटन समारोह को लेकर पार्क को सजाने-संवारने का कार्य भी शुरू हो गया है. पार्क परिसर में बड़े आकार की शेर पर सवार भारत माता व भगवान बिरसा की प्रतिमा भी लगायी जायेगी. इसके अलावा कई अन्य कलाकृतियां भी लगायी जायेंगी.