सरायकेला : जिले में चले रहे विकास कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. इसमें सुधार की जरूरत है. उक्त बातें सांसद कड़िया मुंडा ने कही. दिशा की बैठक के बाद सरायकेला परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में श्री मुंडा ने कहा कि विकास कार्यों में सुधार के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. दिशा की बैठक में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी, जिसमें स्थिति संतोषजनक नहीं मिली.
पदाधिकारियों को योजनाअों के संबंध में पूरी जानकारी तक नहीं है. स्वास्थ्य केंद्र भवन तैयार हैं, लेकिन हैंडओवर नहीं हुआ है. अस्पताल में चिकित्सकों की और स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. वहीं निर्मित ग्रामीण सड़कों से गुणवत्ता नदारत है. पुरानी योजनाएं लंबित हैं. सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण से जुड़ी एजेंसी एनपीसीसी के खिलाफ सरकार से शिकायत की जायेगी. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जनता के पैसे से पदाधिकारियों को वेतन मिलता है, तो जनता का काम भी होना चाहिए.
मौके पर ईचागढ विधायक साधु चरण महतो, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, जिप सदस्य शकुंतला महाली, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, भाजपा नेता गणेश महाली, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव आदि उपस्थित थे.