खरसावां/बड़ाबाम्बो : खुंटपानी के बादेया गांव में सारना युवक संघ की अोर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार से शुरू की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में कोल्हान की धरती उर्वर है. बस इन प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और मंच देने की जरूरत है. श्री मुंडा ने कहा कि वे हमेशा से प्रतिभाअों को प्रोत्साहित कर मंच देते रहे हैं. आज क्षेत्र के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लौहा भी मनवा रहे हैं.
प्रतियोगिता का उदघाटन मैच एबीसी पांडुवा व सामलाल ब्रदर्स के बीच खेला गया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मांगता गोप, सांसद प्रतिनिधि कोकिल केशरी, केयाड़चालोम के मुखिया सुदामा हाइबुरू, राजेन दोंगो, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन सिंह, झंडा हाइबुरू, सुभाष पाड़ेया, मोहन सिंह बानरा, सानो गोप, मधुसूदन बोदरा आदि मौजूद थे.