Advertisement
हाइटेक होगा सीनी वर्कशॉप बढ़ेगी उत्पादन क्षमता : जीएम
सीनी : सीनी वर्कशॉप की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द इसे आधुनिक मशीनों से लैस किया जायेगा. उक्त बातें दपूरे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने सीनी दौरा के क्रम में कही. उन्होंने वर्कशॉप में मैन पावर की कमी पर कहा कि फिलहाल रेलवे बोर्ड मे बहाली की प्रक्रिया बंद है. जब बहाली शुरू होगी, […]
सीनी : सीनी वर्कशॉप की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द इसे आधुनिक मशीनों से लैस किया जायेगा. उक्त बातें दपूरे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने सीनी दौरा के क्रम में कही. उन्होंने वर्कशॉप में मैन पावर की कमी पर कहा कि फिलहाल रेलवे बोर्ड मे बहाली की प्रक्रिया बंद है. जब बहाली शुरू होगी, तो यहां मैन पावर की कमी को दूर किया जायेगा.
वहीं डीआरएम छत्रसाल सिंह ने बताया कि पहले की तुलना में सीनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा समेत साफ-सफाई में काफी सुधार आया है. सफाई के लिए यहां तीन स्थायी कर्मियों की बहाली हुई है. यात्री सुविधा को लेकर प्लेटफॉर्म के विस्तार की भी योजना है. दिन के करीब पौने ग्यारह बजे सीनी पहुंचे जीएम ने सबसे पहले प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चालक दल लॉबी का उद्घाटन किया. इसके बाद स्टेशन के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण किया. इसके बाद रेलवे क्वार्टरों का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में महिलाओं ने अपनी विभिन्न समस्याएं भी रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement