30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक परेड व झांकियों के बीच बिरसा स्टेडियम में फहरेगा तिरंगा

सरायकेला : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की समय सारणी के अलावा अन्य आयोजनों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 25 जनवरी को मानव शृंखला एवं बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता […]

सरायकेला : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की समय सारणी के अलावा अन्य आयोजनों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 25 जनवरी को मानव शृंखला एवं बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जबकि 26 जनवरी के दिन डीसी-एसपी अावास, जिला समाहरणालय समेत अन्य विभागों में तय समय पर तिरंगा फहराया जायेगा.

वहीं गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. डीसी ने बताया कि इस वर्ष मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के बाद वहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विभिन्न स्कूलों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर झांकी निकाली जायेगी. मौके पर सर्वश्रेष्ठ झांकी को पुरस्कृत भी किया जायेगा. 24 जनवरी को डीसी एसपी परेड पूर्वाभ्यास का जायजा लेंगे. इसके अलावा 26 जनवरी को प्रशासन एकादश व जनता एकादश के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच भी खेला जायेगा.

बैठक में एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एडीसी केवी पांडे, डीएसओ अनूप किशोर शरण, डीएसइ फूलमनी खलखो, डीइओ अलका जायसवाल, डीआरडीए निदेशक अनिता सहाय, एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, सरायकेला बीडीओ प्रवीण कुमार, जलेश कवि, सीओ शुभ्रा रानी, अमरेंद्र कुमार, डीडी चटर्जी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें