सरायकेला : स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड को 20 जनवरी तक एवं गम्हरिया व राजनगर प्रखंड को 31 मार्च तक खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य दिया गया.
Advertisement
हर हाल में नीमडीह-ईचागढ़ 20 तक बने खुले में शौचमुक्त
सरायकेला : स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड को 20 जनवरी तक एवं गम्हरिया व राजनगर प्रखंड को 31 मार्च तक खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य दिया गया. मालूम हो कि ईचागढ़ व नीमडीह को […]
मालूम हो कि ईचागढ़ व नीमडीह को 31 दिसंबर तक अोडीएफ बनाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके लिए लिए हर दिन दौ सौ शौचालयों के निर्माण का निर्देश दिया गया था, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हो सका.
इस पर डीसी ने कहा कि हर हाल में 20 जनवरी तक नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड ओडीएफ होना चाहिए. वहीं कुकड़ु को 28 फरवरी तक हर हाल में ओडीएफ करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने गम्हरिया एवं राजनगर प्रखंड को 31 मार्च तक ओडीएफ करने का लक्ष्य रखते हुए शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. कुचाई प्रखंड के तिलोपदा, मारांगहुतु व बंदीलोहार पंचायत खुले में शौच मुक्त हो गया है, पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोमियाडीह व रोलाहातु पंचायत में 1265 शौचालय निर्माण शेष है.
डीसी ने 28 फरवरी तक पूरे प्रखंड को ओडीएफ करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन, डीपीआरओ पारस नाथ यादव, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार महतो, सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ, सहायक अभियंता सुमित कुमार, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement