डायन कह वृद्धा को उठा ले गये दंबग, डरे परिवार ने छोड़ा घर
Advertisement
झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने न्याय की गुहार लगायी
डायन कह वृद्धा को उठा ले गये दंबग, डरे परिवार ने छोड़ा घर पीड़ित पुत्र ने मां की खोज व सुरक्षा के लिए एसपी से लगायी गुहार सरायकेला : कुचाई थानांतर्गत गोमियाडीह पंचायत के सेकरेडीह गांव की एक वृद्धा को विगत 27 दिसंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने कथित रूप से डायन बताकर […]
पीड़ित पुत्र ने मां की खोज व सुरक्षा के लिए एसपी से लगायी गुहार
सरायकेला : कुचाई थानांतर्गत गोमियाडीह पंचायत के सेकरेडीह गांव की एक वृद्धा को विगत 27 दिसंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने कथित रूप से डायन बताकर अगवा कर लिया है. घटना के बाद भय कारण उसके परिवार ने भी घर छोड़ जंगल में शरण ले ली है. वृद्धा के पुत्र ने मां की खोज और परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है.
पुलिस अधीक्षक को दिये गये लिखित आवेदन में बुधराम मुंडा ने बताया कि उसकी मां अयोध्या मुंडा को विगत 27 दिसंर को शाम करीब सात बजे गांव के ही किस्टो मुंडा, फागुआ मुंडा, टे मुंडा, डेडेम मुंडा, पांडेय मुंडा, जयसिंह मुंडा, सोमा मुंडा, पोगो मुंडा, सोमनाथ मुंडा, रामेश्वर मुंडा, रामदास मुंडा, गुरुवा मुंडा, अर्जुन मुंडा, लक्ष्ण मुंडा, बुधन लाल मुंडा समेत कई अन्य लोग डायन कहते हुए जबरन घर से उठाकर ले गये.
बुधराम के मुताबिक उक्त लोगों ने जब धावा बोला तब उसके परिजन तथा धान कटनी के लिए आयो कुछ रिश्तेदार आये उसके परिजन व रिश्तेदार घर पर ही थे लेकिन बड़ी संख्या में हमलावरों को देखकर भाग गये. भागने के दौरान ही बुधराम की बहन बुधनी मुंडा व बहनोई सागू मुंडा ने उसे घटना की जानकारी दी. बुधराम ने कहा कि वह अपने परिजनों के साथ रात भर पास के जंगल में छिपा रहा और सुबह होने पर अपने किसी रिश्तेदार के घर चला गया.
बुधराम ने कहा है कि अब तक उसकी मां का कोई सुराग नहीं मिल सका है. हमलावरों के भय से वह और उसका परिवार बेघर हो गया है. उसे डर है कि अगर घर लौटा तो उक्त लोग उसे मारकर उसकी सारी संपत्ति हड़प लेंगे. बुधराम ने यह भी कहा है कि उक्त लोगों ने पूर्व में उसके चाचा सीताराम मुंडा की हत्या कर उसकी सारी जमीन हड़प चुके हैं.
27 दिसंबर की शाम 15-20 लोगों ने घर पर बोला धावा, वृद्धा को छोड़ भागे परिजन
घटना के बाद से वृद्धा का सुराग नहीं, जंगल और रिश्तेदारों के घर दिन काट रहा परिवार
पुत्र बुधराम मुंडा ने जतायी आशंका, घर लौटा तो मारकर जमीन हड़प लेंगे हमलावर
पूर्व में चाचा सीताराम मुंडा की हत्या कर उनकी जमीन हड़प चुके हैं दबंग : बुधराम
मैंने मामले की जानकारी थाने से ली. ऐसा कोई मामला नहीं आया है. आपसी विवाद का एक मामला जरूर आया था. मेरे दफ्तर में भी कोई ऐसी गुहार लेकर नहीं पहुंचा है.
– चंदन कुमार सिन्हा, एसपी, सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement