सरायकेला : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में मंगलवार को 2,096 जन शिकायतों का निबटारा किया गया. सीएमअो के उप सचिव अशोक खेतान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनशिकायतों की समीक्षा करते हुए निबटारे की पहल की. इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रभारी नोडल पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बताया कि जिले से प्राप्त 2,255 जन शिकायतों में से 2,096 का निष्पादन कर रिपोर्ट भेज दिया गया है. इस के अलावा 20 लंबित एवं 284 जनशिकायतों पर कार्रवाई चल रही है.
जबकि 117 शिकायतें असंतोषजनक पायी गयीं. शरण ने कहा कि जनवरी महीने के मंगलवार को समीक्षा के दौरान किसी जनशिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि जनसंवाद में जिला कृषि विभाग के 38, पीएचइडी की 190, जविप्र की 239, ऊर्जा विभाग की 87, स्वास्थ्य विभाग की 32 एवं उत्पाद के 19 व गृह एवं जेल विभाग की 135 जन शिकायतें शामिल हैं.