21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम जनसंवाद में 2,096 जन शिकायतों का निबटारा

सरायकेला : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में मंगलवार को 2,096 जन शिकायतों का निबटारा किया गया. सीएमअो के उप सचिव अशोक खेतान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनशिकायतों की समीक्षा करते हुए निबटारे की पहल की. इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रभारी नोडल पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बताया कि जिले से प्राप्त 2,255 जन शिकायतों में […]

सरायकेला : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में मंगलवार को 2,096 जन शिकायतों का निबटारा किया गया. सीएमअो के उप सचिव अशोक खेतान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनशिकायतों की समीक्षा करते हुए निबटारे की पहल की. इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रभारी नोडल पदाधिकारी अनूप किशोर शरण ने बताया कि जिले से प्राप्त 2,255 जन शिकायतों में से 2,096 का निष्पादन कर रिपोर्ट भेज दिया गया है. इस के अलावा 20 लंबित एवं 284 जनशिकायतों पर कार्रवाई चल रही है.

जबकि 117 शिकायतें असंतोषजनक पायी गयीं. शरण ने कहा कि जनवरी महीने के मंगलवार को समीक्षा के दौरान किसी जनशिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि जनसंवाद में जिला कृषि विभाग के 38, पीएचइडी की 190, जविप्र की 239, ऊर्जा विभाग की 87, स्वास्थ्य विभाग की 32 एवं उत्पाद के 19 व गृह एवं जेल विभाग की 135 जन शिकायतें शामिल हैं.

मौके पर सीएस डॉ एपी सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, जिला शिखा पदाधिकारी अलका जायसवाल, डीएसइ फूलमनी खलखो, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें