चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा जंगल में बसे कदमझोर के पास सोमवार की रात हुई एक दुर्घटना में एक महिला मजदूर की मृत्यु हो गयी जबकि वाहन में सवार करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के किसी स्थान में ढलाई का काम करने के बाद वापस अपने घर जा रहे मजदूर दलमा जंगल में एक हादसे का शिकार हो गये.
ढलाई के काम से 50 मजदूर एक पिक अप वेन संख्या जेएच 05 एएन 6888 से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच दलमा जंगल स्थित कदमझोर के पास चढ़ाई पर घुमावदार सड़क में पिक अप वेन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.
उक्त दुर्घटना रात करीब 11 बजे की है. इस दुर्घटना में वाहन में सवार आमझोर बोड़ाम निवासी सनातन सोरेन की पत्नी सरस्वती सोरेन की उक्त वाहन में दब कर मृत्यु हो गयी. वाहन में सवार करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गये. जिन्हें रात को ही दो वाहनों से जमशेदपुर भेज दिया गया.