27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

91 प्रधान शिक्षकों का वेतन रोका

दिसंबर में एमडीएम का नहीं भेजा एक भी मैसेज, डीएसइ ने की कार्रवाई एसएमएस भेजने में सरायकेला-खरसावां राज्य में चौथे स्थान पर सरायकेला : मध्याह्न भोजन का एसएमएस नहीं भेजने वाले जिले के विभिन्न विद्यालयों के 91 प्रधान शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. उक्त कार्रवाई जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने की है. […]

दिसंबर में एमडीएम का नहीं भेजा एक भी मैसेज, डीएसइ ने की कार्रवाई

एसएमएस भेजने में सरायकेला-खरसावां राज्य में चौथे स्थान पर
सरायकेला : मध्याह्न भोजन का एसएमएस नहीं भेजने वाले जिले के विभिन्न विद्यालयों के 91 प्रधान शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. उक्त कार्रवाई जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने की है. इस संबंध में डीएसइ सुश्री खलखो ने बताया कि प्रतिदिन इ-एमडीएम का एसएमएस नहीं भेजने वालों पर वेतन रोकने की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि ये शिक्षक जब तक इ-एमडीएम का प्रतिदिन एसएमएस नहीं भेजते, तब तक उनका वेतन बंद रहेगा. ज्ञात हो कि इ-एमडीएम के तहत प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं की सूची के साथ अन्य रिपोर्ट एसएमएस के जरिये भेजनी है. जिले में कुल 1661 विद्यालय हैं.
इनमें से 1,570 विद्यालयों द्वारा इ-एमडीएम का एसएमएस भेजा जा रहा है, जबकि इन 91 विद्यालयों द्वारा दिसंबर में एक भी एसएमएस नहीं भेजा गया है. ई-एमडीएम के तहत एसएमएस भेजने में सरायकेला-खरसावां 94 प्रतिशत के साथ राज्य में चौथे नंबर पर है, जबकि 98 प्रतिशत के साथ धनबाद नंबर वन है.
इन पर हुई कार्रवाई
सरायकेला : प्रावि मसलेवा, प्रावि नुवागांव, केंदुडीह, मंझलादावना, रगरगी, जिलिंगबुरू, नयाडीह, शांतिपुर, सीतारामपुर, कदमडीहा, अखिंतपुर, हुड़िंगडीह, लाखोडीह, चैतनपुर व मॉडल स्कूल सरायकेला
राजनगर : प्रावि सुरसी, कुमारशोल, निश्चिंतपुर, बरडीह, झानडुंगरी, सिदडीह, गोविंदपुर नीचेटाला, जामबनी, सितानी, गोंडामारा, संगरिया व लक्ष्मीपोश
गम्हरिया : प्रावि धातकीडीह, कतिनबान, संथालडीह, उगमा, शांतिनगर, बरकाटांड, बेलडीह बस्ती, निर्मलनगर डुंगरीकुली, निमायडीह, सिपाही भवन कुलुपटांगा, आदित्यपुर लाइन पार, जामबेड़ा, केरकेट्टाडीह व ब्राह्मण डुंगरी
ईचागढ़ : प्रो गर्ल्स उवि, प्रावि मंझलाटोला, पहाड़पुर, बांकासाही व मॉडल स्कूल टिकर
खरसावां : प्रावि गुवाबेड़ा, बलरामपुर, कांताडीह, कोंदाडीह, नायक टोला तेलीसाही, तेंतुलटांड, चेतनपुर, जगतपुर, प्रगनाथडीह, लखनडीह व रायडीह
कुचाई : प्रावि हेसाबेरा, गारा बिजार, ढीपासाही, गंडिकाडा, सिमरपानी, गांडुडिरी, लिपिजारी, चटुदा, सामुडीह, चोपोडीह व मॉडल स्कूल कुचाई
कुकड़ू : प्रावि कारका, सापरम, सिरकाडीह, एदलडीह, उड़ी, दुलमी व काशीडीह
नीमडीह : प्रावि रोबोडीह, कंथालडीह सिरका, शांतिपुर, वाटिंग, बांधडीह झिमरी, उवि रघुनाथपुर, प्रावि कोचकुली झीमरी, बालीगोड़ा, कुरकुटबन, जामडीह, बांगर, मुस्लिम पारा सिंदुरपुर, मवि सलटर व मॉडल स्कूल चालियामा
चांडिल : प्रावि बांधडीह व बुरुडीह रांगामाटिया
इ-एमडीएम के तहत एसएमएस नहीं भेजने वाले 91 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. पूर्व में शिक्षक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नेटवर्क नहीं होने का बहाना बनाते थे, लेकिन अब किसी भी मोबाइल से विद्यालय के यू डायस कोड के साथ एसएमएस भेजा जा सकता है. सभी शिक्षकों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
फूलमनी खलखो, डीएसइ, सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें