21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ क्षेत्र में शौच के लिए अंधेरे का इंतजार

ओडीएफ घोषित सरायकेला के सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने के बावजूद नगर पंचायत की महिलाएं शौच के लिए अंधेरे का इंतजार करने को विवश हैं. ओडीएफ को लेकर नगर पंचायत में तीन सामुदायिक शौचालय बनाये तो गए, लेकिन तीनों शौचालयों में अब […]

ओडीएफ घोषित सरायकेला के सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने के बावजूद नगर पंचायत की महिलाएं शौच के लिए अंधेरे का इंतजार करने को विवश हैं. ओडीएफ को लेकर नगर पंचायत में तीन सामुदायिक शौचालय बनाये तो गए, लेकिन तीनों शौचालयों में अब भी ताले लटक रहे हैं. इस कारण नगरवासी तथा बाहर से सरायकेला बाजार पहुंचने वाले लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरायकेला नगर पंचायत को आनन-फानन में ओडीएफ घोषित तो करा लिया गया,
लेकिन नगर पंचायत में अब भी कई बुनियादी सुविधाएं व्यवस्थित नहीं हो पाई हैं. नगर पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए तीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो कराया गया, लेकिन उक्त तीनों शौचालयों में ताले लटक रहे हैं. ताले लगे होने से नगर पंचायत द्वारा वार्ड संख्या दो व नौ में 23-23 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय बेकार पड़े हैं.
इनके अलावा वार्ड 10 में विधायक मद से बने सामुदायिक शौचालय में भी ताला लगा है. इस स्थिति के कारण ओडीएफ घोषित होने के बाद भी सरायकेला के नगरवासी खुले में शौच जाने को विवश हैं. ज्ञात हो कि नगर पंचायत अन्तर्गत जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं या शौचालय बनाने के लिए जगह नहीं है, ऐसे लोगों के लिए नगर पंचायत की ओर से सार्वजनिक शौचालय बनवाये गये, लेकिन उन्हें आम लोगों के उपयोग से दूर रखा गया है. ऐसे में लोगों के पास शौच के लिए खुले में जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
शौचालयों में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ताला लगा था. उनमें अब बोरिंग कर पानी की व्यवस्था की जा चुकी है. अब शौचालयों के ताले खोल दिये जायेंगे.
राजेन्द्र कुमार, सिटी मैनेजर, नगर पंचायत, सरायकेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें