14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमित संसाधनों में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन सराहनीय : डीआरएम

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना दपूरे इंटर कॉलेज का 85वां वार्षिकोत्सव सीनी : दपूरे इंटर कॉलेज, सीनी का 85वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. समारोह की शुरुआत डीआरएम छत्रशाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मंडल कार्मिक प्रबंधक माणिक शंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके उपरांत कॉलेज प्रबंधक द्वारा शॉल अोढ़ाकर सम्मानित […]

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना दपूरे इंटर कॉलेज का 85वां वार्षिकोत्सव

सीनी : दपूरे इंटर कॉलेज, सीनी का 85वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. समारोह की शुरुआत डीआरएम छत्रशाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मंडल कार्मिक प्रबंधक माणिक शंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके उपरांत कॉलेज प्रबंधक द्वारा शॉल अोढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के बच्चे बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं, जो सरानीय है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की जो भी समस्याएं हैं, चाहे शिक्षकों की कमी की या फिर संसाधनों की, सभी को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा.
मौके पर प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन रखते हुए कॉलेज की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सेरसा ग्राउंड की चारदीवारी के अलावा 4 टीजीटी शिक्षक, एक सफाई कर्मचारी, एक चौकीदार, एक-एक संगीत व डांस शिक्षक एवं एक कराटे शिक्षक की आवश्यकता है.
कहा कि उक्त जरूरतों के पूरा होने से और बेहतर परिणाम दिया जा सकता है. इस दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर छात्र-छात्राअों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी खूब सराहना की गयी.
समारोह में सीनी वर्कशॉप के सहायक कार्मिक अधिकारी चितरंजन कुमार, आइडब्ल्यू के प्रबंधक गिरिधर कुमार, सीनी वर्कशॉप के सहायक प्रबंधक सुकुमार, सीकेपी के प्राचार्य पी गौरी, टाटा रेलवे स्कूल के प्राचार्य आरके मिंज, इंटर कॉलेज
सीकेपी के प्राचार्य एस लकड़ा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें