कार्तिक उरांव प्रस्तावित बालिका उवि की छात्राअों ने लगाया आरोप, कहा
Advertisement
स्वेटर के 800 रुपये नहीं देने पर एचएम ने की पिटाई, घर भेजा
कार्तिक उरांव प्रस्तावित बालिका उवि की छात्राअों ने लगाया आरोप, कहा राजनगर : प्रखंड के कार्तिक उरांव प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय, रोला में एचएम द्वारा छात्राओं से जबरन बैंक पासबुक मांगने व नहीं देने पर पिटाई कर स्कूल से घर भेज देने का मामला सामने आया है. 9वीं कक्षा की पीड़ित छात्रा उर्मिला कुमारी एवं […]
राजनगर : प्रखंड के कार्तिक उरांव प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय, रोला में एचएम द्वारा छात्राओं से जबरन बैंक पासबुक मांगने व नहीं देने पर पिटाई कर स्कूल से घर भेज देने का मामला सामने आया है. 9वीं कक्षा की पीड़ित छात्रा उर्मिला कुमारी एवं रीमा गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिखा राय चौधरी ने उनसे 800 रुपये की मांग करते हुए बैंक पासबुक देने को कहा. इस पर जब छात्राअों इनकार कर दिया, तो प्रधानाध्यापिका ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्हें घर भेज दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया गया कि प्रधानाध्यापिका ने कहा कि आठ सौ रुपये नहीं देने पर वे उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने देंगी.
मालूम हो कि विद्यालय की छात्राओं के खाते में स्वेटर खरीदने के लिए 800 रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं को एक चिह्नित एजेंसी से ही स्वेटर खरीदने का दबाव दिया जा रहा था. ऐसा नहीं करने पर डांट-फटकार की जाती है. प्रधानाध्यापिका शिखा राय चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. वहीं मामले पर सहायक शिक्षक विद्याधर महतो से अनभिज्ञता जाहिर की. लिपिक देवला टुडू ने कहा कि उन्हें छात्राओं से पासबुक मांगे जाने की जानकारी है, लेकिन क्यों, इसकी जानकारी नहीं है.
मामले पर हो सख्त कार्रवाई : झादिपा :रोला गांव निवासी सह झारखंड दिशोम पार्टी के जिला संयोजक सुगनाथ हेंब्रम को मामले की जानकारी होने पर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर घटना की जानकारी दी. .
स्वेटर खरीदने के लिए छात्राओं के खाते में राशि भेजी गयी है. वे चाहें तो स्वेटर खरीद सकती हैं. लेकिन इसमें किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता. उन्हाेंने कार्तिक उरांव प्रस्तावित बालिका उवि रोला के मामले पर कहा कि इसकी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी.
अलका जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement