कुचाई. डीसी ने जनजातिय बहुल मांगूडीह को लिया गोद
Advertisement
मांगूडीह के सदस्य बने डीसी गांव का होगा समुचित विकास
कुचाई. डीसी ने जनजातिय बहुल मांगूडीह को लिया गोद खरसावां : बुधवार को जिला उपायुक्त छवि रंजन ने कुचाई प्रखंड के मांगूडीह (अरुवां पंचायत) को गोद लिया. इसे लेकर गांव में आयोजित समारोह में डीसी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे मांगूडीह के सदस्य बन गये हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी […]
खरसावां : बुधवार को जिला उपायुक्त छवि रंजन ने कुचाई प्रखंड के मांगूडीह (अरुवां पंचायत) को गोद लिया. इसे लेकर गांव में आयोजित समारोह में डीसी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे मांगूडीह के सदस्य बन गये हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अब इस गांव का कायाकल्प करेंगे. गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. जरूरत पड़ी तो गांव के विकास के लिए श्रमदान भी करेंगे. समारोह उपरांत डीसी ने पदाधिकारियों व ग्रामीणों संग गांव का पैदल भ्रमण किया. कार्यक्रम में डीडीसी आकांक्षा रंजन, प्रमुख करम सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष दुलाल स्वांसी, मुखिया महेश्वर उरांव समेत जिला व प्रखंड स्तर के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी. मुख्य रूप से शुद्ध पेयजल, सिंचाई, पेंशन, रोजगार आदि समस्याएं रखते हुए इनके समाधान की मांग की. इस पर डीसी ने कहा कि योग्य लोगों को पीएम आवास के तहत घर मिलेगा. 60 साल से ऊपर के योग्य लोगों से पेंशन के लिए बीडीओ को फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया. बीडीओ को मनरेगा संबंधी समस्याअों को दूर करने का निर्देश दिया.
एक नजर मांगूडीह पर
कुल परिवार : 158
कुल जनसंख्या : 868 (महिला : 438, पुरुष : 430)
अजजा : 607 पिछड़ा वर्ग : 261
प्रखंड मुख्यालय से दूरी : छह किमी
स्कूल में नामांकित छात्र : 85, शिक्षक : चार
आंगनबाड़ी केंद्र : दो
एक फसल पर निर्भर नहीं रहें किसान
डीसी ने ग्रामीणों से कहा कि सिर्फ एक फसल पर निर्भर नहीं रहें. भूमि की गुणवत्ता के आधार पर सब्जी के साथ साथ गेहूं, चना, मसूर, तीसी आदि की भी खेती करें. कुआं व तालाब का प्रतिवेदन मांगते हुए कहा कि पर्याप्त सिंचाई सुविधा को लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा. दोहरी कृषि करने पर सरकार किसानों को 1800 रुपया मिलेगा. उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी से कहा कि ऐसे किसानों की सूची तैयार करें, जो डबल क्रोपिंग करते हो. फोटोग्राफ के साथ आवेदन जमा करायें, ताकि सरकारी राशि का लाभ उन्हें दिया जा सके. परती भूमि पर कृषि के किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. डीसी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को कैंप लगा कर पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ दें. इसके अलावा चापाकलों की मरम्मत एवं आवश्यकता अनुसार नये चापाकल गाड़ने का निर्देश दिया. गांव से संपर्क पथ को सुदृढ़ करने के लिए आरइओ को निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement