स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में मिले सर्वाधिक 185 अंक
Advertisement
सरायकेला में सदर अस्पताल सबसे साफ-सुथरा
स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में मिले सर्वाधिक 185 अंक छोटे अस्पतालों में मधुसूदन मेमो पोली क्लीनिक अव्वल सरायकेला : सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर सवाल खड़े किये जाते हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में सरायकेला सदर अस्पताल ने बाजी मार ली है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत नगर विकास […]
छोटे अस्पतालों में मधुसूदन मेमो पोली क्लीनिक अव्वल
सरायकेला : सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर सवाल खड़े किये जाते हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में सरायकेला सदर अस्पताल ने बाजी मार ली है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत नगर विकास विभाग के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सदर अस्पताल विजेता रहा. प्रतियोगिता में सदर अस्पताल को कुल दौ सौ अंकों में 185 अंक मिले.
छोटे अस्पतालों में मधुसूदन मेमोरियल पोलीक्लीनिक प्रथम स्थान पर रहा जिसे 200 में 145 अंक मिले. नगर पंचायत द्वारा गठित निकाय स्तरीय समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेडिकल स्टोर्स को भी शामिल किया गया था, जिसमें सरायकेला स्थित संजय मेडिकल स्टोर प्रथम,चौधरी मेडिकल स्टोर द्वितीय व रतन मेडिकल स्टोर तृतीय स्थान पर रहे, जबकि आनंद मेडिकल हॉल, ओम शिवम मेडिकल हॉल व विष्णु मेडिकल क्रमश: चौथे, पांचवे व छठे स्थान पर रहे. सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि सरायकेला नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. इसके तहत सरायकेला नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ व साफ बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement